नई दिल्ली/पलवल: एक्स सर्विसमैन वैल्फेयर सोसायटी के पूर्व सैनिकों द्वारा आज पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. संगठन के सदस्यों ने 2 मिनट का मौन धारण करके उनकी आत्मा की शान्ति की कामना की. इस अवसर पर अनेक पूर्व सैनिक और अनेक गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे. सोसायटी के पदाधिकारियों ने कहा कि हमें देश के शहीदों पर गर्व है. उनकी कुर्बानियों के कारण ही आज हमारा देश मस्तक गौरान्वित है वहीं देश की सीमाएं भी सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें-जम्मू बस स्टैंड से 7 किलो विस्फोटक बरामद, आतंकी साजिश नाकाम
अध्यक्ष बिजेन्द्र पोसवाल तथा उपाध्यक्ष कैप्टन भरतपाल ने देश के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वह भी देश को सर्वोपरि रखें तथा अपने हित को पीछे रखकर देश के हित को आगे रखें. हमें शहीदों की महान कुर्बानियों को कभी भूलना नहीं चाहिए.