दिल्ली/फरीदाबाद: कोरोना महामारी जंग और लॉकडाउन में समाजसेवी भी इस लड़ाई में जुटे हुए हैं. वे लोगों को कम कीमत पर सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध करा रहे हैं. फरीदाबाद के सेक्टर 12 में बने लघु सचिवालय के बाहर हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत काम कर रही जीवन ज्योति महिला कलस्टर महासंघ ने बिक्री केंद्र का शुभारंभ किया.
इस बिक्री केंद्र में उचित दामों पर सैनिटाइजर और मास्क दिए जा रहे हैं. बिक्री केंद्र का शुभारंभ मंडल आयुक्त संजय जून ने किया. उन्होंने कहा की संगठन की ओर से एक बिक्री की लघु सचिवालय के सामने और 3 बिक्री केंद्र अन्य स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे.
महिलाओं द्वारा तैयार मास्क, पीटीई किट और सैनिटाइजर पूरी तरह से सुरक्षित हैं. इन्हें तैयार करने में तकनीकी कंपनियों की मदद ली गई है. अच्छी बात ये है कि ये सारा सामान बाजार से काफी कम कीमतों पर बेची जा रही है.
कोरोना जैसी परिस्थितियों में इस तरह का सामान तैयार करके ग्राम संगठन की महिलाएं अच्छा कार्य कर रही है. इस संगठन से करीब 45 ग्राम संगठन जुड़े हुए हैं, जिनसे पूर्व जिला में 11 स्वयं सहायता समूह काम कर रहे हैं. एक महिला स्वयं सहायता समूह में 10 से 15 तक महिलाएं शामिल होती हैं.