नई दिल्ली/पलवल: कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में भी इसके मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हरियाणा में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार हर जगह को सैनिटाइज कर रही है. पलवल में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
ये अभियान जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा चलाया जा रहा है. रेडक्रॉस सोसायटी के सहायक अधिकारी महेश मलिक ने युवाओं को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया और कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर से हाथ धोने के बारे में बताया. रेडक्रॉस सोसायटी के सहायक अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रति युवाओं को जागरूक किया जा रहा है.
जागरुकता कार्यक्रम के दौरान 90 युवाओं को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाए गए और हाथ साफ करने के तरीके बताए गए. उन्होंने बताया कि लोग भीड़ वाले स्थानों पर ना जाए. अपने हाथ, मुंह और नाक को बार-बार ना छुए. हाथों को साफ करने के लिए सैनिटाइजर का प्रयोग करें.
इस कार्यक्रम में युवाओं से अपील की गई कि अपने गांवों में जाकर अन्य लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें. कोरोना वायरस को लेकर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में ट्रेनिंग लेने वाले लोगों ने बताया कि कोरोना वायरस चीन से हमारे देश तक पहुंच चुका है. कोरोना से बचने के लिए सावधानियां बरतनी जरूरी है. उन्होंने बताया कि इससे बचने के लिए हमें 20 सेकेंड तक अपने हाथों को सैनिटाइजर से साफ करना है.
बता दें कि कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा रखा है. करीब ढाई लाख लोग इस वायरस की चपेट आ गए है. 11 हजार लोगों की जान जा चुकी है. भारत में भी इस वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर सरकार कई कदम उठा रही है.