नई दिल्ली/फरीदाबाद: गाड़ी से लिफ्ट देने के बहाने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को हथियार के साथ पकड़ा है. आरोपी की पहचान हो चुकी है. आरोपी का नाम जितेंन्द्र है.
लिफ्ट देने के बहाने करता था दुष्कर्म
दरअसल जितेंद्र नाम का आरोपी सैनिक कॉलोनी से गुरुग्राम जाने वाले रास्ते पर लड़कियों को लिफ्ट देता था, उसके बाद आरोपी बंदूक के बल पर बलात्कार करने की कोशिश करता था. आरोपी पहले अकेली खड़ी लड़की से लिफ्ट के लिए पूछता था उसके बाद सुनसान जगह पर ले जाने के बाद बंदूक का डर दिखाकर दुष्कर्म की कोशिश करता था.
इतनी वारदातों को दे चुका है अंजाम
एसीपी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी ने अभी तक दो बार इस वारदात को अंजाम दे चुका था. पहली वारदात 10 नवंबर को जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. दूसरी वारदात 30 दिसंबर को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की थी. जिसे आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया था.
पहले भी जेल जा चुका था आरोपी
एसीपी ने बताया कि इस आरोपी ने पहले भी लूट के कई वारदात को अंजा दे चुका है, जिसके चलते वो जेल भी जा चुका है. पुलिस आरोपी से पुछताछ करके वो गाड़ी की जब्त करने की कोशिश कर रही है, जिसमें आरोपी लिफ्ट देने के बहाने ये वारदात करता था. फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ करेगी.