नई दिल्ली/फरीदाबाद: विमान हादसे में शहीद हुए बल्लभगढ़ के राजेश थापा के परिवार को सांत्वना देने के लिए हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा उनके निवास पर पहुंचे. उन्होंने पूरे परिवार को ढांढस बंधाया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये लड़ाई रंग लेकर आ रही है और एक दिन हिंदुस्तान से आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा.
बल्लभगढ़ के सेक्टर-23 स्थित पायलट शहीद राजेश थापा के निवास पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री शोक जताने और परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. परिवार को सांत्वना देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने कहा कि आज भी फरीदाबाद के राजेश थापा और पलवल के आशीष तंवर के घर पर उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे हैं और उनकी शहादत को हिंदुस्तान की जनता भुला नहीं पाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार शहीदों के परिवारों के साथ हमेशा खड़ी है और शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता.
बता दें कि तीन जून को लापता हुए वायुसेना के एएन-32 विमान में राजेश थापा भी सवार थे. 13 जून को वायुसेना ने जानकारी दी थी कि एएन-32 में सवार कोई भी सैन्यकर्मी नहीं बचा है.