नई दिल्ली/पलवल: होडल के गोढोता चौक पर मंगलवार को सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई. कर्मचारी अपने घर से अपनी ड्यूटी पर जा रहा था तभी सड़क पार करते समय एक कार ने उसे टक्कर मार दी.
टक्कर लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची होडल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मामले में मृतक के पुत्र की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जांच अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि यूपी शिवपुरी कॉलोनी डूंडला फिरोजाबाद निवासी अनुज कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके पिता रेलवे विभाग में गेटमैन के पद पर तैनात थे और विभाग ने उनकी ड्यूटी गोढोता फाटक पर लगाई हुई थी. वे होडल में ही किराए के मकान में रहते हैं.
ये भी पढ़ें- 'सिंगापुर नहीं पहले दिल्ली को दिल्ली तो बना दे केजरीवाल सरकार', बजट पर बोले आदेश गुप्ता
अनुज अपने पिता को ड्यूटी पर छोड़ने के लिए उनके साथ आया था और जैसे ही वह होडल के गोढोता चौक पर बस से उतरे. सड़क को पार करने लगे तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसके पिता शिवकुमार को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
वहीं आरोपी चालक घटना के बाद कार सहित मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें- बोले केजरीवाल- बजट में रखा सबका ख्याल, दिखा एफिशिएंट फाइनेंशियल मैनेजमेंट