नई दिल्ली/फरीदाबाद: सेक्टर 23 के संजय कॉलोनी में चल रही दो कंपनियां प्रसिद्ध कंपनियों के लेबल चिपकाकर सबमर्सिबल के पंप बेच रही थी. मौके पर पहुंचे प्रसिद्ध कंपनियों के प्रतिनिधियों ने उनकी कंपनी के लेबल लगाकर सबमर्सिबल पंप बेच रही कंपनियों को पकड़ लिया.
मौके से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के लेबल भी बरामद हुए हैं. इतना ही नहीं 10 लाख का नकली सामान भी बरामद किया गया है. इन नकली कंपनियां ब्रांडेड कंपनियों के लेबल लगाकर करोड़ों रुपये की हेराफेरी कर चुकी है. मामले में पुलिस ने ब्रांडेड कंपनियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ब्रांडेड कंपनियों के अधिकारी पहुंचे मौके पर
सालों से करोड़ों रुपये की हीरा फेरी करने वाली इन दोनों कंपनियों को शिकायत के बाद आज चंडीगढ़ से पहुंचे बजाज उषा और फील्ड मार्शल कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छापा मारा और मौके से नकली ब्रांडेड कंपनियों के लेवल बरामद किए. चंडीगढ़ से पहुंचे कंपनी के प्रतिनिधि अमित दुबे ने बताया कि उन्हें विनीत एंटरप्राइजेज सहित एक और कंपनी की शिकायत मिली थी. जिसका उन्होंने पहले सर्वे किया जो कि सही पाया गया.
इसके बाद कंपनी ने निजी पुलिस चौकी में संपर्क कर दोनों कंपनी के ऊपर छापेमारी की. जहां से भारी मात्रा में नकली लेबल बरामद किए गए और साथ ही नकली सबमर्सिबल पंप बरामद किए गए हैं. जिनकी कीमत लाखों रुपये बताई गई है. अमित दुबे ने बताया कि यह दोनों कंपनियां अब तक करोड़ों रुपये की हेराफेरी कर चुकी हैं.