ETV Bharat / city

पलवल में तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन, लगाए भ्रष्टाचार के आरोप - palwal protest against corruption

पलवल में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रवादी विचार मंच की ओर से प्रदर्शन किया गया. साथ ही वेद मंत्रों का पाठ करके भ्रष्ट अधिकारियों की बुद्धि की शुद्धि के लिए प्रार्थना की गई.

Protest against the tahsildar
पलवल में तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 11:14 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: राष्ट्रवादी विचार मंच की ओर से देवीलाल पार्क में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया. वेद मंत्रों का पाठ करके भ्रष्ट अधिकारियों की बुद्धि की शुद्धि के लिए प्रार्थना की गई. साथ ही भ्रष्टाचार के आरोपी तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

पलवल में तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन

राष्ट्रवादी विचार मंच के संयोजक स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती ने कहा कि भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता समय आने पर भ्रष्ट अधिकारियों को सबक सिखाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि तहसीलदार रोहताश के भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके द्वारा लोकायुक्त में भी शिकायत की जाएगी. साथ ही तहसीलदार की चल-अचल संपत्ति की जांच की भी मांग की जाएगी.

उन्होंने बताया कि तहसीलदार की ओर से किए गए भ्रष्टाचार के विरोध में जिला उपायुक्त कार्यालय को आवेदन दिया गया था, ताकि ये पता लग सके कि तहसीलदार के विरुद्ध अब तक क्या कार्रवाई की गई है, लेकिन आवेदन पत्र का कोई जवाब नहीं दिया गया.

स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती ने आरोप लगाया कि तहसील कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार चरम सीमा को पार कर चुका है. आम आदमी के काम बिना रिश्वत लिए नहीं होते. सरस्वती ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान 3 फरवरी 2020 से 20 जुलाई 2020 तक 4735 रजिस्ट्रियां पंजीकृत हुई, जिससे सरेआम घोटालों की बू आ रही है. वहीं जब इस बारे में पलवल के एसडीएम कंवर सिंह से बात की तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

नई दिल्ली/पलवल: राष्ट्रवादी विचार मंच की ओर से देवीलाल पार्क में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया. वेद मंत्रों का पाठ करके भ्रष्ट अधिकारियों की बुद्धि की शुद्धि के लिए प्रार्थना की गई. साथ ही भ्रष्टाचार के आरोपी तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

पलवल में तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन

राष्ट्रवादी विचार मंच के संयोजक स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती ने कहा कि भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता समय आने पर भ्रष्ट अधिकारियों को सबक सिखाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि तहसीलदार रोहताश के भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके द्वारा लोकायुक्त में भी शिकायत की जाएगी. साथ ही तहसीलदार की चल-अचल संपत्ति की जांच की भी मांग की जाएगी.

उन्होंने बताया कि तहसीलदार की ओर से किए गए भ्रष्टाचार के विरोध में जिला उपायुक्त कार्यालय को आवेदन दिया गया था, ताकि ये पता लग सके कि तहसीलदार के विरुद्ध अब तक क्या कार्रवाई की गई है, लेकिन आवेदन पत्र का कोई जवाब नहीं दिया गया.

स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती ने आरोप लगाया कि तहसील कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार चरम सीमा को पार कर चुका है. आम आदमी के काम बिना रिश्वत लिए नहीं होते. सरस्वती ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान 3 फरवरी 2020 से 20 जुलाई 2020 तक 4735 रजिस्ट्रियां पंजीकृत हुई, जिससे सरेआम घोटालों की बू आ रही है. वहीं जब इस बारे में पलवल के एसडीएम कंवर सिंह से बात की तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.