नई दिल्ली/फरीदाबाद: नगर निगम फरीदाबाद अपने कर्मचारियों की कारगुजारी के चलते हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है. लापरवाही और भ्रष्टाचार किस तरह से नगर निगम में पैर पसार चुका है, इसके दर्जनों उदाहरण देखने को मिलते हैं. भ्रष्टाचार के चलते अब तक करीब दर्जनभर व अधिकारी यहां से सस्पेंड हो चुके हैं. बावजूद उसके भी नगर निगम फरीदाबाद के अधिकारी लापरवाही बरतने में जरा भी परहेज नहीं करते हैं.
जिसका ताजा उदाहरण है पर्वतीय कालोनी की गली नंबर 74. ये वही गली है जहां पर कुछ समय पहले एक दुल्हन ने अपनी बारात ना पहुंचने को लेकर मुख्यमंत्री को ट्वीट कर चारों तरफ फैली गंदगी और सीवरेज के पानी शिकायत की थी. जिसके बाद रातों-रात नगर निगम प्रशासन की तरफ से गली को साफ कर चलने लायक बना दिया गया, लेकिन शादी हो जाने के बाद फिर से नगर निगम अपने पुराने रूप में आ गया है.
ये भी पढ़ें: HIMS पर सीएम केजरीवाल की बैठक, हर घर तक हेल्थ कार्ड पहुंचाने का लक्ष्य
यूं तो आनन-फानन में 43 लाख का स्टीमेट बनाकर सीवर लाइन डालने का काम शुरू होना था, लेकिन समय खत्म होने के बावजूद भी आज तक वो काम शुरू नहीं हुआ है और अब इस गंदगी और सीवरेज के पानी से परेशान होकर एक गर्भवती महिला ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर शिकायत की है.
ये भी पढ़ें:-सरकार के टीकाकरण अभियान में आरडब्ल्यूए दे रही सहयोग
महिला का कहना है कि उसे रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाना पड़ता है, लेकिन सीवर का पानी भरा होने से उसे परेशानी हो रही है. ये समस्या केवल दो महिलाओं की ही नहीं बल्कि पूरी गली की है. 74 नंबर गली में ही रहने वाली दीक्षा जोशी नामक गर्भवती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कमिश्नर यशपाल यादव को ट्वीट कर कहा है कि वो गर्भवती हैं. गली में कई महीने से गंदा पानी भरा हुआ है. घर से बाहर निकल कर दवाई लेेने जाने के लिए भी रास्ता नहीं बचा है. उन्होंने ये भी कहा कि पिछले महीने नई सीवर लाइन डालने के लिए 43 लाख रुपये का एस्टीमेट भी बना था, लेकिन अभी तक नगर निगम ने कार्य शुरू नहीं किया है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित नोएडा-ग्रेटर नोएडा, AQI खराब श्रेणी में पहुंचा
उधर चीफ इंजीनियर रामजीलाल का कहना है कि पर्वतिया कॉलोनी में नई सीवर लाइन डालने का कार्य क्यों शुरू नहीं हो सका है. इसको लेकर एक्सईएन से जवाब मांगा है. अब देखना ये होगा इस पर कार्यवाही कब तक होती है.