नई दिल्ली/फरीदाबाद: जहां अक्सर लोगों को पुलिस से शिकायत रहती है वहीं फरीदाबाद के सेक्टर-14 में पुलिस कर्मियों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए घर के अंदर लगी आग से एक परिवार को सुरक्षित निकाल कर सराहनीय कार्य किया है.
फरीदाबाद के सेक्टर-14 में आज सुबह अचानक एक घर में आग लग गई. यह घटना उस समय की है जब परिवार के लोग घर में सो रहे थे. अचानक घर में धुआं उठता देख परिवार के लोग घबरा गए और पुलिस को फोन कर बुलाया. तब तक घर में आग फैल चुकी थी.
वहीं परिवार वाले अपनी जान बचाने के के लिए छत पर जा पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में आग फैलती देख अपनी जान की परवाह ना करते हुए घर में घुसकर परिवार के सभी लोगों को सकुशल घर से बाहर निकाला.
देखें विशेष रिपोर्टः-गर्मी के साथ डबल हुई आग लगने की घटनाएं, जानिए कितना तैयार है दिल्ली दमकल विभाग
परिवार के लोगों का कहना है कि घर में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. वहीं पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि आज पुलिस ने बहुत ही सराहनीय काम किया है. इनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है. पुलिस वालों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए आज आग में कूदकर परिवार के सभी लोगों की जान बचाई, जिनका दिल से धन्यवाद है.
वहीं सेक्टर-14 पुलिस चौकी इंचार्ज प्रवीन कुमार ने बताया कि आग लगने के कारण एक परिवार के लोग घर में फंसे हुए थे. अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अपनी जान की परवाह ना करते हुए आग में कूद कर परिवार के सभी लोगों की जान बचाई. वहीं मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया. घर के अंदर रखा सारा सामान जल चुका है.