नई दिल्ली/फरीदाबाद: सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली फरीदाबाद पुलिस किस तरह के कारनामे कर रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि थाने में एक महिला अपने चोरी की रिपोर्ट लिखाने के लिए आई, तो वहां पर महिला का नंबर लेकर एएसआई अशोक कुमार ने ले लिया और फिर उसके नंबर पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजेने शुरू कर दिए.
फरीदाबाद पुलिस की खाकी ऐसे पुलिस कर्मचारियों के चलते कई बार दागदार हो चुकी है. इससे पहले भी कई इस तरह की वारदातें हुई हैं. जिसमें पुलिसकर्मी के द्वारा पीड़ित पर गलत नजर डाली गई है. दरअसल संजय कॉलोनी की रहने वाली एक महिला के घर में कुछ समय पहले चोरी हुई थी, जिसमें वो शिकायत देने के लिए मुजेसर थाने में पहुंची. महिला की शिकायत तो ले ली गई, लेकिन उसकी शिकायत पर 15 दिनों तक भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.
इस बीच आरोपी एएसआई अशोक कुमार ने महिला का नंबर ले लिया और उस पर अश्लील वीडियो और फोटो भेजने शुरू कर दिए. बताया जा रहा है कि चोरी की शिकायत में समझौता कराने के लिए एसआई अशोक कुमार महिला पर दबाव बना रहा था और महिला को बार-बार होटल में बुलाने की बात कह रहा था. महिला ने इसकी शिकायत की तो पुलिस की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
कार्रवाई ना होते देख महिला ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से गुहार लगाई और मंत्री के दखल के बाद आरोपी एएसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उसे सस्पेंड भी कर दिया. आम जनता को पुलिस से सुरक्षा की उम्मीद रहती है, लेकिन पुलिस की ओर से इस प्रकार की हरकते होंगी तो आम जनता किससे सुरक्षा की उम्मीद करेगी.