ETV Bharat / city

फरीदाबाद: फोन पर धमकाकर फ्री खाना मांगता है पुलिसकर्मी! ऑडियो वायरल

बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी का एक ऑडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में एक पुलिस अधिकारी ढाबा मालिक से मुफ्त में खाना मांग रहा है. और पैसे मांगने पर देख लेने की धमकी भी देता है.

पुलिसकर्मी का ऑडियो हुआ वायरल, etv bharat
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 1:14 PM IST

नई दिल्ली/ फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी का एक ऑडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में एक पुलिस अधिकारी ढाबा मालिक से मुफ्त में खाना मांग रहा है. और पैसे मांगने पर देख लेने की धमकी भी देता है. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

फोन पर धमकाकर फ्री खाना मांगने वाले पुलिसकर्मी का ऑडियो हुआ वायरल

ढाबा मालिक रवि यादव का कहना है कि पुलिसकर्मी रोज गश्त के दौरान उसके ढाबे पर आते हैं और उसे धमकी देते हैं. मुफ्त खाना देने से मना करने पर कहते हैं कि गर्म तवे पर बैठा दूंगा.

वहीं इस ऑडियो पर एएसआई श्रीराम से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. इस ऑडियो में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन पुलिस की इस तरह की धमकी भरी ऑडियो कई तरह के सवाल खड़े कर रही है.

नई दिल्ली/ फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी का एक ऑडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में एक पुलिस अधिकारी ढाबा मालिक से मुफ्त में खाना मांग रहा है. और पैसे मांगने पर देख लेने की धमकी भी देता है. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

फोन पर धमकाकर फ्री खाना मांगने वाले पुलिसकर्मी का ऑडियो हुआ वायरल

ढाबा मालिक रवि यादव का कहना है कि पुलिसकर्मी रोज गश्त के दौरान उसके ढाबे पर आते हैं और उसे धमकी देते हैं. मुफ्त खाना देने से मना करने पर कहते हैं कि गर्म तवे पर बैठा दूंगा.

वहीं इस ऑडियो पर एएसआई श्रीराम से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. इस ऑडियो में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन पुलिस की इस तरह की धमकी भरी ऑडियो कई तरह के सवाल खड़े कर रही है.

Intro:एंकर - अब तक फरीदाबाद में कौशल गैंग की काॅल से लोग डर रहे थे अब फरीदाबाद पुलिस भी
धमकी भरी काॅल देने लगी है, बल्लभगढ चावला कलोनी पुलिस चैकी में तैनात एएसआई श्रीराम की एक आॅडियो वायरल हो रही है जो एक ढाबे वाले से 100 नम्बर वाला माल मांग रहे हैं, साहब को शाही पनीर और कढाई पनीर खाना है वो भी मुफत में,, अगर बिल मांगा तो रात के 12 बजे गस्त पर आकर देख लेने की धमकी दे रहे हैं। इस बारे में ढाबा मालिक का कहना है कि पिछले कई महीनों से पुलिसकर्मियों ने फ्री में खाना खा - खा कर परेशान किया हुआ है।Body:वीओ - फरीदाबाद में एक आॅडियो धडल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति ढाबे वाले से 100 नम्बर वाला माल मांग रहा है, ये 100 नम्बर वाला माल क्या है और मांगने वाला कौन है ये जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे,, माल मांगने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद एक पुलिसकर्मी है जो कि बल्लभगढ की चावला कलोनी पुलिस चैकी में एएसआई के पद पर तैनात है। इनका नाम श्रीराम है जो कि बार - बार अपने नाम का खुद ही जाप कर रहे हैं। इन साहब को ढाबे से माल चाहिये और वह भी मुफत में,, जनाब शाही पनीर और कढाई पनीर खाने की बात कर हैं और बिल मांगने पर रात को गस्त के दौरान देख लेने की धमकी दे रहे हैं।
अब एक बार पूरा मामला समझ लीजिये- चावला कलोनी पुलिस चैकी में तैनात एएसआई श्रीराम रोजना ढाबे मालिक रवि को फोन करते हैं और फिर मुफत में खाना मंगाते हैं इसलिये ढाबा मालिक ने साहब का फोन उठाना ही बंद कर दिया, जैसे तैसे साहब ने सम्पर्क किया और अन्य ढाबा कर्मियों ने 100 नम्बर वाले माल की मांग की, ढाबा कर्मचारियों द्वारा पूछने पर बताया कि शाही पनीर लेने मेरा लडका है अगर उससे बिल मांग तो रात को 12 बजे गस्त पर आकर बतायेंगे कि किसने बिल मांगा था।
इस संबंध में पीडित ढाबा मालिक रवि यादव ने बताया कि उनका ढाबा तीन - तीन पुलिस चैकियों के बीचों - बीच आता है, जिससे तीनों पुलिस चैकियों में तैनात पुलिसकर्मी फ्री में खाना खाते हैं रात तो रात दिन में भी खाना खाते हैं। इतना ही नहीं बिल देने के नाम पर धमकी देते हैं।

बाईट - रवि यादव, ढाबा मालिक।

जब इस बारे में धमकी देेने वाले एएसआई श्रीराम से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

Conclusion: फरीदाबाद _पुलिस की धमकी भरी आॅडियो वायरल, ढाबे वाले से मांगा 100 नम्बर वाला माल।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.