नई दिल्ली/पलवल: जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से कोरोना से लड़ने में जुटा है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग भी अब बिना मास्क के बाहर घूमने वालों पर नजर रख रही है और साथ ही उनका चालान भी काट रही है.
इसी कड़ी में जिला पुलिस अधीक्षक दीपलक गहलावत के दिशा-निर्देशों पर जिले भर में जगह-जगह पुलिस विभाग की टीम ने बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के जमकर चालान काटे. न्यू सोहना मोड़ पर शहर थाना पुलिस टीम ने बिना मास्क आवाजाही कर रहे लोगों को रोककर उनके चालान काटे.
बिना मास्क के घूम रहे लोगों ने पुलिस से बचने के लिए तरह-तरह के बहाने भी बनाए. बावजूद इसके टीम ने उनके न केवल चालान काटे बल्कि उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी किया.
शहर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों पर बिना मास्क के घूमने वाले चाहे पैदल हो या वाहन पर सवार हों, उनका पांच सौ रुपये का चालान काटा जा रहा है. ताकि वो इससे सबक लेकर बिना मास्क के अपने घरो से बाहर ना निकलें.