नई दिल्ली/पलवल: बरसात होते ही पलवल शहर में जलभराव हो गया है. पूरे शहर में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेरों से बदबू उठने लगी है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों का घर से निकलना भी दुभर हो गया है. पलवल में पसरी गंदगी को देखते हुए लोगों ने पलवल बचाओ मुहिम शुरू की है.
पलवल जिले में फैली गंदगी पर पर समाजसेवी अनूप पाराशर का कहना है कि बरसात होते ही शहर में होते ही शहर में जलभराव हो जाता है. जिस पर ना तो सरकार का कोई ध्यान है और ना ही प्रशासन का. पूरे शहर में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं. लोग चेन से सांस भी नहीं ले पा रहे हैं.
शहर में गंदे गंदगी और जलभराव की समस्या को देखते हुए लोगों ने उपायुक्त को नायब तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपते हुए समाजसेवी योगेंद्र जाखड़ ने कहा कि पूरे शहर की हालत खराब है. बरसात का पानी लोगों के घर और दुकानों भर गया है. इससे लोगों को नुकसान हो रहा है और व्यापारी भी परेशान हैं. शहर में ना तो पानी निकासी की कोई व्यवस्था है और ना ही अधिकारी सुनने को तैयार हैं.
साथ ही उन्होंने जिला उपायुक्त पर आरोप लगते हुए कहा कि लोग जिला उपायुक्त से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन वो भी नहीं सुन रहे. इसलिए उन्होंने ये ज्ञापन दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हल नहीं हुआ तो लोग धरना प्रदर्शन करेंगे.
लोगों का साफ कहना है कि अगर प्रशासन ने जलभराव और शहर में फैली गंदगी का समाधान नहीं किया तो विधायक और उपायुक्त के घर का घेराव करेंगे. अब देखते हैं लोगों की चेतावनी का कितना असर कुंभकरणी नींद सोए प्रशासन पर पड़ता है.