नई दिल्ली/फरीदाबाद: सुशांत सिंह राजपूत के सपने को पूरा करने के लिए फरीदाबाद में युवा वर्ग आगे आया है. युवा आगाज छात्र संघ के संयोजक जसवंत पंवार ने जानकारी दी कि 14 अगस्त को सैकड़ों युवा सुशांत सिंह राजपूत के पौधे लगाने वाले सपने को पूरा करेंगे और फरीदाबाद के अलग-अलग क्षेत्रों में 1000 पौधे लगाए जाएंगे.
फरीदाबाद के युवा करेंगे सुशांत का सपना पूरा
इस दौरान पहले फरीदाबाद के दशहरा मैदान में सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा शांति के लिए हवन यज्ञ किया जाएगा और फिर श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी, जिसके बाद पौधारोपण किया जाएगा. जसवंत पंवार ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत का सपना था कि वह 1000 पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें, जिसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी भी कर ली थी. ऑर्गेनिक खेती करने के लिए उन्होंने जमीन भी देख ली थी मगर दुर्भाग्यवश उनका ये सपना अधूरा रह गया, अब इस सपने को फरीदाबाद के युवा पूरा करेंगे.
सुशांत ने ट्विटर पर बताया था सपनों के बारे में
बता दें कि, सुशांत की मौत के बाद पता चला था कि वे केरल में आर्गेनिक यानि जैविक खेती करने का प्लान बना चुके थे. खेती के लिए वे केरल में जमीन भी तलाश रहे थे. इसके अलावा मौत से पहले सुशांत ने अपने 50 सपनों के बारे में ट्विटर पर भी लिखा था. सुशांत सिंह राजपूत ने 14 सितंबर 2019 को अपने सपनों का पहला पन्ना लिखा था. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करके अपने सपनों के बारे में बताया था जिसमें से उनका एक सपना था 1000 पौधे लगाने का.
नहीं सुलझी है सुशांत की मौत की गुत्थी
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत कथित आत्महत्या मामले की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है. ये मामला आत्महत्या और हत्या के बीच उलझ कर रह गया है. 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर सुशांत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले की पहले मुंबई पुलिस जांच कर रही थी, फिर बिहार पुलिस भी केस को सुलझाने में लग गई और अब मामला सीबीआई के पास पहुंच गया है.
इस मामले में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के साथ-साथ उनके परिजन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इधर सुशांत सिंह मौत मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित की गई है. जिन छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उसमें रिया चक्रवर्ती व उनके परिजन, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी हैं.