नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही का मामला सामने आया है. बता दें कि बाजारों में ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदार भी कोरोना से बचने के लिए सावधानी नहीं बरत रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः-केजरीवाल ने अमित शाह से की बात, दिल्ली के बताए हालात
बता दें कि कोरोना का खौफनाक प्रकोप चल रहा है. ऐसे में भी फरीदाबाद के लोग कोरोना से बेखौफ नजर आ रहे हैं. फरीदाबाद के बाजारों की बात करें तो कुछ लोगों को छोड़कर ज्यादातर लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. फरीदाबाद में ग्राहक और दुकानदार भी कोरोना से बचने के लिए सावधानी नहीं बरत रहे हैं.
बता दें कि कोरोना के लगातार आ रहे मामलों के बाद भी फरीदाबाद के लोगों की लापरवाही स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. बता दें कि कई लोग मीडिया के कैमरे को देखकर मुंह पर कपड़ा लपेटते नजर आए. ऐसे लोगों से मास्क ना लगाने की वजह पूछी गई तो वह बहानेबाजी करते हुए नजर आए. ऐसे में फरीदाबाद प्रशासन को कोरोना पर रोक लगाने के लिए सख्ती से पेश आना होगा.
आपको बता दें कि फरीदाबाद में हर रोज लगभग 900 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. वहीं मौतों का आंकड़ा भी उछाल मार रहा है. हालांकि शहर के कई हिस्सों में पुलिस मास्क को लेकर चालान भी काट रही है.