ETV Bharat / city

पलवल में बिजली चोरी रोकने आए कर्मचारियों के साथ मारपीट - Palwal power

पलवल में गुंडागर्दी की एक और तस्वीर सामने आई है. टहरकी गांव में बिजली की चोरी पकड़ने गए विभागीय कर्मचारियों के साथ गुंडों ने मारपीट की है. इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे कुछ गुंडे बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे हैं.

Palwal power department employees beaten up
पलवल में गुंडागर्दी
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 11:50 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. पलवल में शनिवार को गुंडागर्दी का नया मामला देखने को मिला है, जहां बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली विभाग की टीम के साथ कुछ बदमाशों ने बुरी तरह मारपीट कर दी. इस मामले के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने पुलिस थाने में शिकायत की है.

पलवल बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट

क्या है पूरा मामला
शनिवार को पलवल बिजली विभाग की टीम गांव टहरकी में बिजली चोरी पकड़ने गई. इस दौरान विभागीय टीम ने गांव में बिजली चोरी के दो-तीन केस बना दिए, लेकिन गांव के सरपंच की गली में चोरी पकड़े जाने के दौरान ही उनके साथ पहले बदतमीजी हुई और उसके बाद मारपीट की धमकी दी गई.

'सरपंच ने करवाया हमला'
बिजली विभाग के जेई वीरपाल, जेई प्रकाश वीर, एएलएम होशियार सिंह और योगेश ने बताया कि उनके ऊपर हमला गांव के सरपंच करमचंद उर्फ करणी ने कराया है. सरपंच नहीं चाहता था कि उनके मकान वाली गली में बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली चोरी करने वालों पर छापेमारी करें.

उन्होंने बताया कि जब टीम उसके घर (सरपंच) के पास पहुंची, तो बिजली विभाग की विजिलेंस टीम को रोकने का प्रयास किया गया. फोन पर कर्मचारियों को धमकी दी गई, लेकिन कर्मचारियों ने जब अपनी कार्रवाई को नहीं रोका तो कर्मचारियों को धमकी भरी चेतावनी दी गई. उन्होंने बताया कि उसके बाद भी जब कर्मचारी अपनी सरकारी गाड़ी से गांव के बाहर जाने लगे तो गाड़ी को जबरन रोक लिया गया और फिर गुंडे बुलाकर हमला कर दिया गया.

सरपंच ने कैमरे पर बोलने से किया इंकार
बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट के मामले में जब सरपंच करणी उर्फ करमचंद से बात की गई तो सरपंच ने अपने आप को पूरे मामले से पूरी तरह से दूर बताया. सरपंच ने कहा कि जानकारी तो मिली है कि गांव में बिजली वालों ने कोई झगड़ा किया है, लेकिन क्या और किसके साथ हुआ उसे कुछ मालूम नहीं. ये भी बता दें कि सरपंच ने कैमरे पर कुछ भी साफ बोलने से इंकार कर दिया.

फिलहाल, इस पूरे मामले की शिकायत बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने पुलिस को दे दी है. अब देखना होगा कि पुलिस इस मालमे में क्या एक्शन लेती है. यहां ये भी गौर करने वाली बात है कि सरकारी कर्मचारियों पर इस तरह का हमला बेहद गंभीर विषय है.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. पलवल में शनिवार को गुंडागर्दी का नया मामला देखने को मिला है, जहां बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली विभाग की टीम के साथ कुछ बदमाशों ने बुरी तरह मारपीट कर दी. इस मामले के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने पुलिस थाने में शिकायत की है.

पलवल बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट

क्या है पूरा मामला
शनिवार को पलवल बिजली विभाग की टीम गांव टहरकी में बिजली चोरी पकड़ने गई. इस दौरान विभागीय टीम ने गांव में बिजली चोरी के दो-तीन केस बना दिए, लेकिन गांव के सरपंच की गली में चोरी पकड़े जाने के दौरान ही उनके साथ पहले बदतमीजी हुई और उसके बाद मारपीट की धमकी दी गई.

'सरपंच ने करवाया हमला'
बिजली विभाग के जेई वीरपाल, जेई प्रकाश वीर, एएलएम होशियार सिंह और योगेश ने बताया कि उनके ऊपर हमला गांव के सरपंच करमचंद उर्फ करणी ने कराया है. सरपंच नहीं चाहता था कि उनके मकान वाली गली में बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली चोरी करने वालों पर छापेमारी करें.

उन्होंने बताया कि जब टीम उसके घर (सरपंच) के पास पहुंची, तो बिजली विभाग की विजिलेंस टीम को रोकने का प्रयास किया गया. फोन पर कर्मचारियों को धमकी दी गई, लेकिन कर्मचारियों ने जब अपनी कार्रवाई को नहीं रोका तो कर्मचारियों को धमकी भरी चेतावनी दी गई. उन्होंने बताया कि उसके बाद भी जब कर्मचारी अपनी सरकारी गाड़ी से गांव के बाहर जाने लगे तो गाड़ी को जबरन रोक लिया गया और फिर गुंडे बुलाकर हमला कर दिया गया.

सरपंच ने कैमरे पर बोलने से किया इंकार
बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट के मामले में जब सरपंच करणी उर्फ करमचंद से बात की गई तो सरपंच ने अपने आप को पूरे मामले से पूरी तरह से दूर बताया. सरपंच ने कहा कि जानकारी तो मिली है कि गांव में बिजली वालों ने कोई झगड़ा किया है, लेकिन क्या और किसके साथ हुआ उसे कुछ मालूम नहीं. ये भी बता दें कि सरपंच ने कैमरे पर कुछ भी साफ बोलने से इंकार कर दिया.

फिलहाल, इस पूरे मामले की शिकायत बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने पुलिस को दे दी है. अब देखना होगा कि पुलिस इस मालमे में क्या एक्शन लेती है. यहां ये भी गौर करने वाली बात है कि सरकारी कर्मचारियों पर इस तरह का हमला बेहद गंभीर विषय है.

Intro:एंकर :--- पलवल में बेखौफ गुंडागर्दी का एक और नजारा सामने आया है। टहरकी गांव में बिजली की चोरी पकड़ने गए विभागीय कर्मचारियों के साथ गुंडों के द्वारा मारपीट की गई है । साथी कर्मचारियों द्वारा बनाए गए वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से दो युवक बिजली विभाग के कर्मचारियों की गाड़ी के सामने अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लगा कर उतरते ही डंडों से हमला कर कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर देते हैं। जैसे की प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज न होकर जंगल राज हो | बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा एफ आई आर दर्ज करने के लिए लिखित कंप्लेंट पुलिस थाने में दे दी गई है ।

वी/ ओ 1 पलवल में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं| गुंडागर्दी का नया मामला देखने को मिला है पलवल के सदर थाना क्षेत्र के गाँव टहरकी में | जहां पर बिजली विभाग की टीम जो बिजली चोरी को पकड़ने के लिए गई हुई थी | विभागीय टीम ने दो तीन केस कर्मचारियों ने बना भी दिए थे| लेकिन गांव के सरपंच की गली में चोरी पकड़ने के लिए जाने के दौरान ही उनके साथ पहले बदतमीजी हुई और उसके बाद फिर गांव से सही सलामत निकलकर नहीं जाने देने की चेतावनी दे दी गई | उसके कुछ देर बाद ही कर्मचारियों की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर जेई वीरपाल, जेई प्रकाशवीर, एएलएम योगेश तथा गाड़ी के चालक को डंडों से पीटकर अपनी दबंगई दिखाने का काम किया । डंडों से की गई मारपीट में जेई वीरपाल के साथ साथ दूसरे कर्मचारियों को चोटें आई हैं | जेई बीरपाल को सिर में लगी चोट का सीटी स्कैन कराए जाने के बाद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

वी /ओ 2 बिजली विभाग के जेई वीरपाल, जेई प्रकाश वीर , एएलएम होशियार सिंह तथा योगेश आदि ने बताया उनके ऊपर हमला गांव के सरपंच करमचंद उर्फ करणी ने कराया है। सरपंच नहीं चाहता था की उनके मकान वाली गली में बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली चोरी करने वालों पर छापेमारी करें | जब टीम उसके घर के पास पहुंची तो बिजली विभाग की विजिलेंस टीम को रोकने का प्रयास किया गया | फोन पर कर्मचारियों को धमकी दी गई लेकिन कर्मचारियों के दवारा अपनी कार्यवाही को नहीं रोका तो कर्मचारियों को धमकी भरी चेतावनी दी गई की गाँव बाहर निकलकर देख लो | इसपर भी कर्मचारियों ने कथित रूप से सरपंच के किसी खाश पारिवारिक सदस्य के द्वारा की जा रही चोरी को पकड़ा तो उन्हें वहां से भागने के लिए मजबूर कर दिया गया | उसके बाद भी जब कर्मचारी अपनी सरकारी गाडी से गाँव से बाहर जाने लगे तो गाडी को जबरन रोक लिया गया और फिर गुंडे बुलाकर हमला कर दिया गया |
पुलिस को मामले की शिकायत दे दी गई है लेकिन अभी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं दर्शाई है।
बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट के मामले में जब सरपंच करणी उर्फ़ करमचंद से बात की गई तो सरपंच ने अपने आप को पूरे मामले से पूरी तरह अनभिज्ञ बताया | कहा की जानकारी तो मिली है कि गांव में बिजली वालों ने कोई झगड़ा किया है | लेकिन क्या और किसके साथ हुआ उसे कुछ मालूम नहीं। बाईट के लिए बुलाकर मना कर दिया |

बाइट:-बीरपाल जेई, फाइल:-4
बाइट:-हरकिशन, एएलएम, फाइल:-6
बाइट:-योगेश, एएलएम, फाइल:-7



फ़ाइल एक में काले कपड़े पहने युवा गाँव से बाहर नहीं निकलने देने की धमकी दे रहा है और फिर अपने साथियों या गुंडों को फोन करके बुलाने को कह रहा है |

फ़ाइल 2 --- काली शर्ट वाले लडके के बुलावे पर आये हमलावर गुंडों ने सरकारी गाडी के सामने अपनी गाडी लगाकर उतरते ही डंडों से कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया | जिनकी कर्मचारियों ने स्पष्ट [पहचान न बताकर सरपंच के भेजे गुंडे बताए है |
Body:hr_pal_03_bijli_karmiyon_par_hamla_visul_bite_hrc1Conclusion:hr_pal_03_bijli_karmiyon_par_hamla_visul_bite_hrc10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.