ETV Bharat / city

पलवल: लॉकडाउन के दौरान पुलिस दिखाई दे रही सख्त - latest lockdown news palwal

कोरोना के कहर को देखते हुए पलवल पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. पलवल में लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से निकलने वाले लोगों के वाहनों का चालान किया जा रहा है. साथ ही लोगों से बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है.

palwal police tough during lockdown
लॉकडाउन के दौरान पुलिस दिखाई दे रही सख्त
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 12:20 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 180 पार कर चुकी है. वहीं कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सफाई कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. वहीं पलवल में पुलिस प्रशासन सख्त दिकाई दे रहा है.

लॉकडाउन के दौरान पुलिस दिखाई दे रही सख्त

लॉकडाउन के दूसरे चरण में जिला पुलिस का सख्त रवैया में नजर आ रहा है. शहर थाना प्रभारी खुद चालान मशीन लेकर मुस्तैदी से पुराने सोहना मोड़ के निकट खड़े दिखाई दिए. इस दौरान बेवजह घर से बाहर वाहन लेकर निकलने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए उनके चालान किए गए. साथ ही लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक कर वापस घर भेजा गया.

बढ़ने लगी थी लोगों की आवाजाही

पिछले कई दिनों से पुलिस के नर्म रवैया अख्तार किए जाने के चलते शहर में लोगो की आवाजाही कुछ ज्यादा होने लगी थी. जिसके चलते पुलिस ने लॉकडाउन में बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर जमकर डंडे बरसाए. हालांकि पुलिस द्वारा लोगों से घर से बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा था. शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि जो लोग बेवजह अपने घरो से बाहर निकल रहे हैं. उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे हैं और उनके मौके पर ही चालान कर उनके वाहनों को जब्त किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कुछ लोग अपने अभिभावकों को वाहनों पर बैठा कर उनकी दवाई का बहाना बनाते अक्सर नजर आते हैं. जबकि उनके पास कोई डॉक्टर पर्ची नहीं होती है. उन्होंने बताया कि कि जो लोग जरूरत के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लेकिन जो बेवजह अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. उनके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और ऐसे लोगों के खिलाफ जब तक लॉकडाउन चलेगा तब तक इसी तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा लॉकडाउन को 3 मई तक और बढ़ा दिया गया और पलवल जिले में धारा 144 भी लगाई हुई है. अब पलवल जिला को रेड जोन में भी शामिल कर दिया गया है. इसलिए सभी लोग बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकले और लॉकडाउन का पालन कर जिला पुलिस का सहयोग करें.

नई दिल्ली/पलवल: प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 180 पार कर चुकी है. वहीं कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सफाई कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. वहीं पलवल में पुलिस प्रशासन सख्त दिकाई दे रहा है.

लॉकडाउन के दौरान पुलिस दिखाई दे रही सख्त

लॉकडाउन के दूसरे चरण में जिला पुलिस का सख्त रवैया में नजर आ रहा है. शहर थाना प्रभारी खुद चालान मशीन लेकर मुस्तैदी से पुराने सोहना मोड़ के निकट खड़े दिखाई दिए. इस दौरान बेवजह घर से बाहर वाहन लेकर निकलने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए उनके चालान किए गए. साथ ही लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक कर वापस घर भेजा गया.

बढ़ने लगी थी लोगों की आवाजाही

पिछले कई दिनों से पुलिस के नर्म रवैया अख्तार किए जाने के चलते शहर में लोगो की आवाजाही कुछ ज्यादा होने लगी थी. जिसके चलते पुलिस ने लॉकडाउन में बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर जमकर डंडे बरसाए. हालांकि पुलिस द्वारा लोगों से घर से बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा था. शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि जो लोग बेवजह अपने घरो से बाहर निकल रहे हैं. उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे हैं और उनके मौके पर ही चालान कर उनके वाहनों को जब्त किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कुछ लोग अपने अभिभावकों को वाहनों पर बैठा कर उनकी दवाई का बहाना बनाते अक्सर नजर आते हैं. जबकि उनके पास कोई डॉक्टर पर्ची नहीं होती है. उन्होंने बताया कि कि जो लोग जरूरत के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लेकिन जो बेवजह अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. उनके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और ऐसे लोगों के खिलाफ जब तक लॉकडाउन चलेगा तब तक इसी तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा लॉकडाउन को 3 मई तक और बढ़ा दिया गया और पलवल जिले में धारा 144 भी लगाई हुई है. अब पलवल जिला को रेड जोन में भी शामिल कर दिया गया है. इसलिए सभी लोग बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकले और लॉकडाउन का पालन कर जिला पुलिस का सहयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.