ETV Bharat / city

पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, लव ट्राएंगल बनी हत्या की वजह

होडल थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुल्थी को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने दावा किया है कि अवैध संबंधों और पुरानी रंजिश को लेकर राजू उर्फ राजकुमार की हत्या की गई थी. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

palwal police solved murder case in five days
पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 11:28 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: होडल थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है. पांच दिन पहले एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

5 दिन के अंदर आरोपियों को पकड़ा

पुलिस द्वारा इस हत्या की गुल्थी को सुलझाने के लिए बड़ी चुनौती थी, लेकिन पुलिस ने 5 दिन के अंदर ही इस हत्या की गुल्थी को सुलझा दिया और पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करके 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग की बाइक और हथियार को बरामद किया जाएगा. होडल थाना डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि होडल थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुल्थी को सुलझाया है.

पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

अवैध संबंध और पुरानी रंजिश को लेकर हत्या

पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों को लेकर और पुरानी रंजिस को लेकर 5 दिन पूर्व एक 27 वर्षीय राजू उर्फ राजकुमार निवासी बठेनकला जिला मथुरा की सर में गोली मारकर हत्या की गई थी. पकड़े गए हत्या के आरोपी रामेश्वर और उधम के और मृतक के एक ही महिला से अवैध संबंध थे. जो एक दूसरे को पसंद नहीं थे. जिसको लेकर मृतक और हत्या के आरोपियों के बीच में कई बार झगड़े भी हुए थे और उसी को लेकर एक दूसरे को प्रेम के रास्ते से हटाने की साजिश रची जाने लगी.

शराब पिलाकर की हत्या

आरोपियों ने मृतक राजू उर्फ राजकुमार को अपने रास्ते से हटाने की 5 दिन पूर्व तैयारी कर ली थी और मृतक राजकुमार को आरोपी रामेश्वर और उधम ने अपनी बाइक पर बैठाया और पहले उसे यूपी के कस्बा कोसी में ले गए. जहां से उन्होंने शराब खरीदी और बठेनकला गांव और कोसी के बीच में एक रजवाहे पर शराब पी. जिसमें आरोपियों ने मृतक को ज्यादा शराब पीला दी और बाइक पर बैठा कर हरियाणा के होडल के गांव गढ़ी पट्टी के पास उझीना नहर पर लेकर आ गए और रात के समय आरोपियों ने 27 साल के राजू उर्फ राजकुमार के सर में दो गोली मारकर हत्या कर दी और शव को उझीना नाले के पास डालकर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपी रामेश्वर और उधम सिंह को गांव से ही गिरफ्तार किया और पकड़े गए आरोपी मृतक के बठेनकला के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

नई दिल्ली/पलवल: होडल थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है. पांच दिन पहले एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

5 दिन के अंदर आरोपियों को पकड़ा

पुलिस द्वारा इस हत्या की गुल्थी को सुलझाने के लिए बड़ी चुनौती थी, लेकिन पुलिस ने 5 दिन के अंदर ही इस हत्या की गुल्थी को सुलझा दिया और पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करके 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग की बाइक और हथियार को बरामद किया जाएगा. होडल थाना डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि होडल थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुल्थी को सुलझाया है.

पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

अवैध संबंध और पुरानी रंजिश को लेकर हत्या

पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों को लेकर और पुरानी रंजिस को लेकर 5 दिन पूर्व एक 27 वर्षीय राजू उर्फ राजकुमार निवासी बठेनकला जिला मथुरा की सर में गोली मारकर हत्या की गई थी. पकड़े गए हत्या के आरोपी रामेश्वर और उधम के और मृतक के एक ही महिला से अवैध संबंध थे. जो एक दूसरे को पसंद नहीं थे. जिसको लेकर मृतक और हत्या के आरोपियों के बीच में कई बार झगड़े भी हुए थे और उसी को लेकर एक दूसरे को प्रेम के रास्ते से हटाने की साजिश रची जाने लगी.

शराब पिलाकर की हत्या

आरोपियों ने मृतक राजू उर्फ राजकुमार को अपने रास्ते से हटाने की 5 दिन पूर्व तैयारी कर ली थी और मृतक राजकुमार को आरोपी रामेश्वर और उधम ने अपनी बाइक पर बैठाया और पहले उसे यूपी के कस्बा कोसी में ले गए. जहां से उन्होंने शराब खरीदी और बठेनकला गांव और कोसी के बीच में एक रजवाहे पर शराब पी. जिसमें आरोपियों ने मृतक को ज्यादा शराब पीला दी और बाइक पर बैठा कर हरियाणा के होडल के गांव गढ़ी पट्टी के पास उझीना नहर पर लेकर आ गए और रात के समय आरोपियों ने 27 साल के राजू उर्फ राजकुमार के सर में दो गोली मारकर हत्या कर दी और शव को उझीना नाले के पास डालकर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपी रामेश्वर और उधम सिंह को गांव से ही गिरफ्तार किया और पकड़े गए आरोपी मृतक के बठेनकला के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

Intro:

एंकर :- होडल थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुल्थी को सुलझाया। 27 वर्षीय युवक की हत्या पुरानी रंजिस व अवैध संबंधों के चलते दो युवको ने सर में गोली मारकर की गई थी और शव को होडल के गांव गढ़ीपट्टी स्थित उझीना नाले के समीप डालकर फरार हो गए थे। मृतक युवक व आरोपी के एक ही महिला से अवैध संबंध थे। पुलिस द्वारा इस हत्या की गुल्थी को सुलझाने के लिए बड़ी चुनौती थी। लेकिन पुलिस ने 5 दिन के अंदर ही इस हत्या की गुल्थी को सुलझा दिया और पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेस करके 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग की बाइक व हथियार को बरामद किया जाएगाBody:। 

 

वीओ :- होडल थाना डी एस पी विवेक चौधरी ने बताया कि होडल थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुल्थी को सुलझाया है। पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों को लेकर और पुरानी रंजिस को लेकर 5 दिन पूर्व एक 27 वर्षीय राजू उर्फ़ राजकुमार निवासी बठेनकला जिला मथुरा की सर में गोली मारकर हत्या की गई थी। पकडे गए हत्या के आरोपी रामेश्वर और उधम के और मृतक के एक ही महिला से अवैध संबंध थे। जो एक दूसरे को पसंद नहीं थे। जिसको लेकर मृतक और हत्या के आरोपियों के बिच में कई बार झगडे भी हुए थे और उसी को लेकर एक दूसरे को प्रेम के रास्ते से हटाने की साजिस रची जाने लगी। आरोपियों ने मृतक राजू उर्फ़ राजकुमार को अपने रास्ते से हटाने की 5 दिन पूर्व तैयारी कर ली थी और मृतक राजकुमार को आरोपी रामेश्वर और उधम ने अपनी बाइक पर बैठाया और पहले उसे युपी के क़स्बा कोसी में ले गए। जहां से उन्होंने शराब खरीदी और बठेनकला गाँव और कोसी के बिच में एक रजवाहे पर शराब पी। जिसमे आरोपियों ने मृतक को जायदा शराब पीला दी और बाइक पर बैठाकर हरियाणा के होडल के गाँव गढ़ी पट्टी के समीप उझीना नहर पर लेकर आ गए और रात के समय आरोपियों ने  27 वर्षीय राजू उर्फ़ राजकुमार के सर में दो गोली मारकर हत्या कर दी और शव को उझीना नाले के समीप डालकर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस के लिए  इस हत्या की गुल्थी को सुलझाने के लिए बड़ी चुनौती थी। लेकिन पुलिस ने 5 दिन के अंदर ही इस हत्या की गुल्थी को सुलझा दिया और पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपी रामेश्वर और उधम सिंह को गांव से ही गिरफ्तार किया और पकडे गए आरोपी मृतक के बठेनकला के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेस करके 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपियों से हथियारों की और बाइकों की बरामदगी की जाएगी। इस हत्या की गुल्थी को सुलझाने के बाद चारों तरफ पुलिस की तारीफ की जा रही है। क्योंकी मृतक को युपी के गाँव बठेनकला से लाकर हरियाणा में गोली मारकर हत्या की गई थी और पुलिस के लिए यह ब्लाइंड मर्डर था। लेकिन पुलिस ने जैसे ही इस हत्या की गुल्थी को सुलझाया। तो लोग चारो तरफ पुलिस की तारीफ करने लगे।   


बाईट :- विवेक चौधरी डी एस पी होडल फाइल - 3     


नोट :- 2 में मौके से शॉट्स जहां हत्या कर मृतक के शव को डाला गया था और थाने व मृतक के परिजनों के शॉट्स 


फाइल - 1 में हत्यारोपी पुलिस गिरफ्त में 



Conclusion:होडल थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुल्थी को सुलझाया। 27 वर्षीय युवक की हत्या पुरानी रंजिस व अवैध संबंधों के चलते दो युवको ने सर में गोली मारकर की गई थी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.