ETV Bharat / city

पलवल पुलिस के हाथ लगा लूट का आरोपी

पलवल अपराध शाखा ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ट्रक भी बरामद किया है.

Palwal police arrested three accused of robbery
पलवल पुलिस के हाथ लगा लूट का आरोपी
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 10:34 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को अपराध जांच शाखा ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के कुछ साथी फिलहाल फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 एल्यूमिनियम कोइल और एक ट्रक भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है.

वीडियो रिपोर्ट

पलवल जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि अपराध जांच प्रभारी अशोक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन आरोपी हथीन कोर्ट मार्ग पर मौजूद हैं. जिसके बाद एक टीम गठित की गई. जिसमें एसआई शहीद अहमद, सिपाही जमशेद, श्रीचंद, शाबिर, कपिल और हेमचंद को शामिल किया गया.

टीम ने मौके पर दबिश देकर तीन आरोपियों को काबू कर लिया और मौके से एक ट्रक और सात एल्यूमिनियम कोइल बरामद की है. जिनकी किमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रक को आरोपियों ने माल के साथ 16 सितंबर को बंचारी गांव के समीप से लूटा था. आरोपियों का नाम रहीश, रिज्जू उर्फ रिजवान, राशिद निवासी गुराकसर गांव के बताए जा रहे हैं.

आरोपियों ने गत 11 नवंबर 2019 से अब तक जिले में सात वारदातों को खुलासा किया है. इसके अलावा आरोपियों ने एक मेवात और दो वारदातों को ओडिशा में अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. आरोपियों के पास से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

नई दिल्ली/पलवल: राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को अपराध जांच शाखा ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के कुछ साथी फिलहाल फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 एल्यूमिनियम कोइल और एक ट्रक भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है.

वीडियो रिपोर्ट

पलवल जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि अपराध जांच प्रभारी अशोक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन आरोपी हथीन कोर्ट मार्ग पर मौजूद हैं. जिसके बाद एक टीम गठित की गई. जिसमें एसआई शहीद अहमद, सिपाही जमशेद, श्रीचंद, शाबिर, कपिल और हेमचंद को शामिल किया गया.

टीम ने मौके पर दबिश देकर तीन आरोपियों को काबू कर लिया और मौके से एक ट्रक और सात एल्यूमिनियम कोइल बरामद की है. जिनकी किमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रक को आरोपियों ने माल के साथ 16 सितंबर को बंचारी गांव के समीप से लूटा था. आरोपियों का नाम रहीश, रिज्जू उर्फ रिजवान, राशिद निवासी गुराकसर गांव के बताए जा रहे हैं.

आरोपियों ने गत 11 नवंबर 2019 से अब तक जिले में सात वारदातों को खुलासा किया है. इसके अलावा आरोपियों ने एक मेवात और दो वारदातों को ओडिशा में अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. आरोपियों के पास से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.