ETV Bharat / city

झूठे रेप केस में फंसाकर लाखों ऐंठने के आरोप में महिला समेत चार गिरफ्तार - पलवल हनीट्रैप मामला

महिला थाना पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में बुधवार को एक महिला के अलावा तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी देकर पीड़ित पक्ष से हड़पे गए दो लाख रुपये भी बरामद किये हैं.

palwal police arrested four people in honey trap case
पलवल हनीट्रैप मामला
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 10:12 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: पूरे प्रदेश में हनीट्रैप का धंधा खूब फल फूल रहा है. लोगों को झूठे रेप केस में फंसाने का डर दिखाकर लाखों रुपये हड़प लिए जाते हैं. ऐसा ही एक मामला पलवल जिले से सामने आया है, लेकिन यहां हनीट्रैपर अपने मिशन में सफल नहीं हुए बल्कि पलवल पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

झूठे रेप केस में फंसाकर लाखों ऐंठने के आरोप में महिला समेत चार गिरफ्तार

ऐसे खेला गया हनीट्रैप का खेल

महिला थाना प्रभारी अंजू देवी ने बताया कि हथीन खंड के गांव धीरनकी गांव की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बीती 21 अगस्त की रात के 10-11 बजे उसके साथ रेप किया गया. रेप के आरोप में पुलिस ने अहरवां गांव के एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. रेप की शिकायत दिए जाने के बाद फैसले के नाम पर 10 लाख रुपये मांगे गए. लगातार हुई वार्तालाप के दौरान साढ़े पांच लाख रुपये में समझौता हो गया.

पीड़ित व्यक्ति ने इस बारे में हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग करके पुलिस को शिकायत दी. रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस ने रेप की शिकायत देने वाली महिला, उसके पति सहित दो अन्य व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. हैनीट्रेप के इस मामले में महिला सहित चार लोग शामिल हैं. चौथे आरोपी को हिरासत में लेने के लिए दबिश दी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लाख बरामद किए हैं.

महिला थाना प्रभारी अंजू देवी ने बताया कि एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनमें हनीट्रैप गिरोह का मुख्य सरगना अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस का कहना है की जल्द ही मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा.

नई दिल्ली/पलवल: पूरे प्रदेश में हनीट्रैप का धंधा खूब फल फूल रहा है. लोगों को झूठे रेप केस में फंसाने का डर दिखाकर लाखों रुपये हड़प लिए जाते हैं. ऐसा ही एक मामला पलवल जिले से सामने आया है, लेकिन यहां हनीट्रैपर अपने मिशन में सफल नहीं हुए बल्कि पलवल पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

झूठे रेप केस में फंसाकर लाखों ऐंठने के आरोप में महिला समेत चार गिरफ्तार

ऐसे खेला गया हनीट्रैप का खेल

महिला थाना प्रभारी अंजू देवी ने बताया कि हथीन खंड के गांव धीरनकी गांव की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बीती 21 अगस्त की रात के 10-11 बजे उसके साथ रेप किया गया. रेप के आरोप में पुलिस ने अहरवां गांव के एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. रेप की शिकायत दिए जाने के बाद फैसले के नाम पर 10 लाख रुपये मांगे गए. लगातार हुई वार्तालाप के दौरान साढ़े पांच लाख रुपये में समझौता हो गया.

पीड़ित व्यक्ति ने इस बारे में हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग करके पुलिस को शिकायत दी. रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस ने रेप की शिकायत देने वाली महिला, उसके पति सहित दो अन्य व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. हैनीट्रेप के इस मामले में महिला सहित चार लोग शामिल हैं. चौथे आरोपी को हिरासत में लेने के लिए दबिश दी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लाख बरामद किए हैं.

महिला थाना प्रभारी अंजू देवी ने बताया कि एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनमें हनीट्रैप गिरोह का मुख्य सरगना अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस का कहना है की जल्द ही मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.