ETV Bharat / city

पलवल गैंगरेप: चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

पलवल जिले में हुए नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस के चार दिन बाद भी हाथ खाली हैं. पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

palwal gangrape Police have not been able to arrest the accused yet
पलवल गैंगरेप
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 9:41 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: हैदराबाद और यूपी के उन्नाव में महिलाओं के प्रति घटित घिनौने अपराधों की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि ऐसा ही घिनौना अपराध पलवल जिले में घटित हो गया. घटना के चार दिन बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है.

पलवल गैंगरेप: चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

अभी तक नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

पलवल जिले में चार दंरिदों ने 17 साल की नाबालिग लड़की का रात के समय अपहरण किया और खेतों में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी रेप किया. महिला थाना पुलिस ने पीड़िता लड़की की मां की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई हैं.

क्या है मामला ?

पीड़िता की मां ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 17 साल की बेटी चार दिंसबर की रात 11 बजे घर से बाथरुम करने के लिए बाहर निकली थी. उसी दौरान गांव रुपड़ाका निवासी अल्ताफ, सरफराज उर्फ सफ्फू, इरशाद उर्फ मंगली और सौयब ने पीड़िता की बेटी का अपहरण कर लिया और खेतों में ले जाकर बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया और लगभग दो घंटे बाद छोड़ दिया.

पहले भी किया दुष्कर्म

पीड़िता ने घर आकर आपबीती अपनी मां को बताई.आरोप है कि इन्ही चारों आरोपियों ने 13 अगस्त को भी उसकी बेटी के साथ गैंगरेप किया था. जिस संबंध में पुलिस में 16 अगस्त को मामला दर्ज किया गया लेकिन 5 नवम्बर को पुलिस ने उस मामले को कैंसिल कर दिया.

आरोपियों को सजा दी जाएगी- स्थानीय विधायक

वहीं इस मामले पर पलवल से बीजेपी विधायक दीपक मंगला का कहना है कि इस तरह के मामलों पर कोई राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. मामले को लेकर सक्रिय जांच चल रही है जो आरोपी होगा उसे सजा दी जाएगी.

आरोपियों की तलाश जारी

डीएसपी सुनिल कादियान का कहना है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की लगातार गहनता से जांच की जा रही है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

नई दिल्ली/पलवल: हैदराबाद और यूपी के उन्नाव में महिलाओं के प्रति घटित घिनौने अपराधों की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि ऐसा ही घिनौना अपराध पलवल जिले में घटित हो गया. घटना के चार दिन बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है.

पलवल गैंगरेप: चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

अभी तक नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

पलवल जिले में चार दंरिदों ने 17 साल की नाबालिग लड़की का रात के समय अपहरण किया और खेतों में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी रेप किया. महिला थाना पुलिस ने पीड़िता लड़की की मां की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई हैं.

क्या है मामला ?

पीड़िता की मां ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 17 साल की बेटी चार दिंसबर की रात 11 बजे घर से बाथरुम करने के लिए बाहर निकली थी. उसी दौरान गांव रुपड़ाका निवासी अल्ताफ, सरफराज उर्फ सफ्फू, इरशाद उर्फ मंगली और सौयब ने पीड़िता की बेटी का अपहरण कर लिया और खेतों में ले जाकर बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया और लगभग दो घंटे बाद छोड़ दिया.

पहले भी किया दुष्कर्म

पीड़िता ने घर आकर आपबीती अपनी मां को बताई.आरोप है कि इन्ही चारों आरोपियों ने 13 अगस्त को भी उसकी बेटी के साथ गैंगरेप किया था. जिस संबंध में पुलिस में 16 अगस्त को मामला दर्ज किया गया लेकिन 5 नवम्बर को पुलिस ने उस मामले को कैंसिल कर दिया.

आरोपियों को सजा दी जाएगी- स्थानीय विधायक

वहीं इस मामले पर पलवल से बीजेपी विधायक दीपक मंगला का कहना है कि इस तरह के मामलों पर कोई राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. मामले को लेकर सक्रिय जांच चल रही है जो आरोपी होगा उसे सजा दी जाएगी.

आरोपियों की तलाश जारी

डीएसपी सुनिल कादियान का कहना है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की लगातार गहनता से जांच की जा रही है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Intro:एंकर:-पलवल, हैदराबाद व यूपी के उन्नाव में महिलाओं के प्रति घटित घिनौने अपराधों की आग अभी ठंडी भी नही हुई थी कि ऐसा ही घिनौना अपराध पलवल जिले में घटित हो गया। घटना के चार दिन बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी पकडऩे में सफल नही हो पाई है। पलवल जिले के उपमंडल हथीन क्षेत्र में चार दंरिदो ने 17 वर्षीय नाबालिग लडक़ी का रात के समय अपहरण किया और खेतों में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी रेप किया। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता लडक़ी की मां की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो पाई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं पलवल से भाजपा विधायक का कहना है कि पुलिस जांच में जुटी हुई है आरोपी बक्शा नही जाएगा और पीडि़ता को न्याय दिया जाएगा।

वीओ:-पलवल उपमंडल के हथीन में चार दरिंदो ने नाबालिग लडकी के साथ दंरिदंगी की वारदात को उस समय अंजाम दिया जब रात के समय पीडि़ता बाथरुम करने के लिए घर से बाहर निकली थी। पीडिता की मां ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 17 वर्षीय बेटी चार दिंसबर की रात 11 बजे घर से बाथरुम करने के लिए बाहर निकली थी। उसी दौरान गांव रुपड़ाका निवासी अल्ताफ, सरफराज उर्फ सफ्फू, इरशाद उर्फ मंगली व सौयब ने पीडि़ता की बेटी का अपहरण कर लिया और खेतों में ले जाकर बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया और लगभग दो घंटे बाद छोड़ दिया। पीडि़ता ने घर आकर आपबीती अपनी मां को बताई। पीडि़ता का आरोप है कि इन्ही चारों आरोपियों ने 13 अगस्त को भी बेटी के साथ गैंगरेप किया था। जिस संबंध में बहीन थाने में 16 अगस्त को मामला दर्ज किया गया। लेकिन 5 नवम्बर को पुलिस ने उस मामले कोकैंसिल कर दिया। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के पांच दिसंबर की रात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया लेकिन किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। आपको बता दें कि इन्ही आरोपियों ने अगस्त महिने में भी पीडि़ता के साथ गैंगरेप किया था।

बाइट- पीडिता के परिजन , फाइल- 6

विओ- डीएसपी सुनिल काद्यान का कहना है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की लगातार गहनता से जांच की जा रही है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

बाइट:-सुनिल काद्यान, डीएसपी हैड क्वार्टर पलवल, फाइल:-4

वीओ:- वहीं इस मामले पर पलवल से भाजपा विधायक दीपक मंगला का कहना है कि इस तरह के मामलों पर कोई राजनीतिकरण नही होना चाहिए। मामले को लेकर सक्रिय जांच चल रही है जो आरोपी होगा उसे सजा दी जाएगी। कोई निर्दोष ना फंसे इसको लेकर जांच चल रही है। इस प्रकार के बड़े मामले होते है इसलिए पुलिस की जांच चल रही है। वहीं उन्होंने हैदाराबद एनकाउंटर कहा कि जो जैसा करेगा वो वैसा भरेगा।

बाइट:-दीपक मंगला, भाजपा विधायक पलवल, फाइल:-5
Body:hr_pal_02_nabalig_gaingrape_update_visual_bite_hrc10002Conclusion:hr_pal_02_nabalig_gaingrape_update_visual_bite_hrc10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.