नई दिल्ली/पलवल: जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने वीरवार को जिले के दीघोट, मितरौल, फुलवाड़ी, बहरौला गांव के राजकीय विद्यालयों में पौधारोपण किया. उपायुक्त ने कहा कि पलवल के विभिन्न गांवों में राजकीय विद्यालयों के नाम शहीदों के नाम पर रखा गया है और जिन गांवों में शहीद की प्रतिमा नहीं है उन गांवों के स्कूलों में शहीदों की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी.
उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि शहीद सदैव अमर रहते हैं. उनकी शहादत की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं. शहीद किसी परिवार के नहीं बल्कि पूरे समाज और देश के आदर्श होते हैं. युवा पीढ़ी को शहीदों के जीवन आदर्श से प्रेरणा लेकर देश और समाज के उत्थान और रक्षा के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए.
उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि शहीदों के जन्मदिन और शहादत दिवस पर स्कूलों में चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, लेखन, भाषण, खेल विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई जाएं ताकि शहीदों की शहादत की स्मृति युवाओं के जहन में बनी रहे. उपायुक्त ने गांव फुलवाड़ी के शहीद वीर चक्र विजेता नेपाल सिंह की प्रतिमा के लिए 5100 रुपये देने की घोषणा भी की.
उन्होंने गांव दीघोट के फ्लाइंग लेफ्टिनेंट शहीद आशीष तंवर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मित्रोल के शहीद बदन सिंह राजकीय उच्च विद्यालय, गांव फुलवाडी के शहीद नेपाल सिंह राजकीय उच्च विद्यालय और गांव बहरौला के शहीद सिपाही लायकराम राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया. इस अवसर ग्रामवासियों ने उपायुक्त के समक्ष गांव की समस्याएं रखी. जिनका उपायुक्त ने मौके पर ही उपस्थित संबंधित अधिकारियों को समस्यों का समाधान निश्चित समयावधि में पूर्ण करनें के निर्देश दिए.