ETV Bharat / city

पलवल: अपराध शाखा पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं को दबोचा

शुक्रवार को पलवल अपराध शाखा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद अपराध शाखा पुलिस ने अवैध शराब से भरे कंटेनर समेत दो लोगों को पकड़ा गया है.

Palwal Crime Branch Police controls illegal liquor mafia
अवैध शराब माफियाओं को पुलिस ने दबोचा
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 9:29 PM IST

नई दिल्ली/पलवल : प्रदेश में अवैध शराब तस्करों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला पलवल से सामने आया है. पलवल की अपराध शाखा पुलिस को बीती रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

अवैध शराब माफियाओं को पुलिस ने दबोचा

अपराध शाखा पुलिस के इंचार्ज नरेंद्र खटाना ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात उनको मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी एक आईसर कंटेनर हरियाणा के सोनीपत से इंग्लिश की अवैध शराब भरकर बिहार ले जा रहा है.

उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस टीम गठित कर पलवल के बंचारी गांव के पास नाकाबंदी कर अवैध शराब से भरा कंटेनर नाके पर काबू कर लिया.

जब इस कंटेनर की तलाशी ली गई तो इस कंटेनर में अवैध शराब की 600 पेटियां भरी हुई थी. इतना ही नहीं अवैध शराब के तस्कर बड़ी ही चालाकी से इस शराब की तस्करी करके ले जा रहे थे. इन तस्करों ने पहले सब्जी की क्रेटों को शराब की पेटियां के आगे लगाया हुआ था. ताकि किसी को यह भनक न लगे कि इस कंटेनर के अंदर अवैध शराब भरी हुई है.

पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कैंटर के कंडक्टर और चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में एक यूपी और दूसरा बिहार का रहने वाला बताया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.

इस शराब की कीमत लगभग 8 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि इस अवैध शराब के मालिक की तलाश की जा रही है. जिसको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

नई दिल्ली/पलवल : प्रदेश में अवैध शराब तस्करों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला पलवल से सामने आया है. पलवल की अपराध शाखा पुलिस को बीती रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

अवैध शराब माफियाओं को पुलिस ने दबोचा

अपराध शाखा पुलिस के इंचार्ज नरेंद्र खटाना ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात उनको मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी एक आईसर कंटेनर हरियाणा के सोनीपत से इंग्लिश की अवैध शराब भरकर बिहार ले जा रहा है.

उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस टीम गठित कर पलवल के बंचारी गांव के पास नाकाबंदी कर अवैध शराब से भरा कंटेनर नाके पर काबू कर लिया.

जब इस कंटेनर की तलाशी ली गई तो इस कंटेनर में अवैध शराब की 600 पेटियां भरी हुई थी. इतना ही नहीं अवैध शराब के तस्कर बड़ी ही चालाकी से इस शराब की तस्करी करके ले जा रहे थे. इन तस्करों ने पहले सब्जी की क्रेटों को शराब की पेटियां के आगे लगाया हुआ था. ताकि किसी को यह भनक न लगे कि इस कंटेनर के अंदर अवैध शराब भरी हुई है.

पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कैंटर के कंडक्टर और चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में एक यूपी और दूसरा बिहार का रहने वाला बताया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.

इस शराब की कीमत लगभग 8 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि इस अवैध शराब के मालिक की तलाश की जा रही है. जिसको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.