नई दिल्ली/फरीदाबादः ओपी चौटाला ने जब सीएम की तुलना जानवर से की तो उन्हें चौतरफा निंदा झेलनी पड़ी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और माफी की मांग की. लेकिन आज जब फिर से ओपी चौटाला फरीदाबाद में कार्यकर्ताओं से मिले तो उन्होंने माफी तो नहीं मांगी बल्कि अपनी बात दोहरा दी.
चौटाला ने अपनी बात को सही ठहराया
ओपी चौटाला आज फरीदाबाद में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे थे हार पर मंथन करने, लेकिन उनका मंथन सीएम को बुरा-भला कहे बिना पूरा नहीं हुआ. ओपी चौटाला ने खुद को सही ठहराते हुए कहा कि मैंने किसी दुर्भावना से ग्रस्त होकर सीएम को नकारा पशु की संज्ञा नहीं दी बल्कि उनके काम ही ऐसे हैं.
ओपी चौटाला ने पीएम की तुलना हिटलर से की
सीएम को नकारा पशु कहने के बाद अगले दिन ओपी चौटाला ने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से की थी. उनके इस बयान पर भी काफी विवाद हुआ.
-
ओम प्रकाश चौटाला जी आपकी इसी अमर्यादित भाषा की वजह से जनता ने आपको सबक सिखाया है। आप मर्यादा तोड़ सकते हैं लेकिन मेरी शिक्षा ऐसी नहीं है। भगवान से यही प्रार्थना करूँगा कि वे आपको सद्बुद्धि दें और आपकी उम्र लंबी करें। https://t.co/hLFGq3UYmn
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ओम प्रकाश चौटाला जी आपकी इसी अमर्यादित भाषा की वजह से जनता ने आपको सबक सिखाया है। आप मर्यादा तोड़ सकते हैं लेकिन मेरी शिक्षा ऐसी नहीं है। भगवान से यही प्रार्थना करूँगा कि वे आपको सद्बुद्धि दें और आपकी उम्र लंबी करें। https://t.co/hLFGq3UYmn
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 1, 2019ओम प्रकाश चौटाला जी आपकी इसी अमर्यादित भाषा की वजह से जनता ने आपको सबक सिखाया है। आप मर्यादा तोड़ सकते हैं लेकिन मेरी शिक्षा ऐसी नहीं है। भगवान से यही प्रार्थना करूँगा कि वे आपको सद्बुद्धि दें और आपकी उम्र लंबी करें। https://t.co/hLFGq3UYmn
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 1, 2019
बीजेपी ने ओपी चौटाला के खिलाफ खोला मोर्चा
बीजेपी के तमाम नेताओं ने ओपी चौटाला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उनसे लगातार माफी की मांग कर रहे हैं. एक ओर जहां बीजेपी नेता ओपी चौटाला के बयान की निंदा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कल बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ओपी चौटाला का पुतला फूंककर माफी की मांग की थी.
सीएम का ओपी चौटाला पर पलटवार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ओपी चौटाला के बयान पर पलवार करते हुए ट्वीट किया था कि," ओपी चौटाला जी आपकी इसी अमर्यादित भाषा की वजह से जनता ने आपको सबक सिखाया है. आप मर्यादा तोड़ सकते हैं लेकिन मेरी शिक्षा ऐसी नहीं है. भगवान से यही प्रार्थना करूंगा कि वे आपको सदबुद्धि दें और आपकी उम्र लंबी करें.