ETV Bharat / city

पलवल: अंधेरे में सड़क पर खड़े ट्रक से बाइक की टक्कर, एक की मौत - पलवल कुशलीपुर पुल सड़क हादसा

पलवल में कुशलीपुर के पास एक बाइक ट्रक से जा टकराई. ट्रक बिना किसी लाइट के सड़क किनारे खड़ी थी. अंधेरे में ट्रक नहीं दिखाई देने के कारण ये सड़क हादसा हुआ. पुलिस ने मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

one man dead in palwal road accident
पलवल
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 9:40 AM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले के कुशलीपुर पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सड़क पर खड़े ट्रक से एक बाइक टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

अंधेरे में सड़क पर खड़े ट्रक से बाइक की टक्कर

पुलिस ने मामले में मृतक के भांजे की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी संजय ने बताया कि गोरिल्ला मोहल्ला निवासी सौरभ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो शुक्रवार को किसी काम से होडल गया हुआ था और होडल में उसके मामा योगेश बीडीपीओ ऑफिस में पंचायती सेक्ट्री के रूप में कार्यरत है.

काम को निपटाने के बाद वो और उसका मामा योगेश अलग-अलग बाइक पर सवार होकर पलवल आ रहे थे. उसके मामा के साथ जवा गांव निवासी धर्मेंदर जो कि उनके ऑफिस में ही काम करता है बैठा हुआ था. जैसे ही वो रात के करीब 9 बजे कुशलीपुर पुल से नीचे उतरे. तो वहा सड़क पर एक ट्रक खड़ा हुआ था. जिसकी ना तो पार्किंग लाइट जली हुई थी और ना ही उसके पीछे कोई रिफ्लेक्टर लगा हुआ था.

इस कारण उस ट्रक से उसके मामा की बाइक जा टकराई और इस हादसे में उसका मामा और धर्मेंद्र गभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसके मामा योगेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि धर्मेंद्र की गभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.

शिकायत में बताया गया कि ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है. अगर उसने ट्रक की पार्किंग लाइट जलाई हुई होती, तो शायद ये हादसा नहीं होता. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शनिवार की दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

नई दिल्ली/पलवल: जिले के कुशलीपुर पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सड़क पर खड़े ट्रक से एक बाइक टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

अंधेरे में सड़क पर खड़े ट्रक से बाइक की टक्कर

पुलिस ने मामले में मृतक के भांजे की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी संजय ने बताया कि गोरिल्ला मोहल्ला निवासी सौरभ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो शुक्रवार को किसी काम से होडल गया हुआ था और होडल में उसके मामा योगेश बीडीपीओ ऑफिस में पंचायती सेक्ट्री के रूप में कार्यरत है.

काम को निपटाने के बाद वो और उसका मामा योगेश अलग-अलग बाइक पर सवार होकर पलवल आ रहे थे. उसके मामा के साथ जवा गांव निवासी धर्मेंदर जो कि उनके ऑफिस में ही काम करता है बैठा हुआ था. जैसे ही वो रात के करीब 9 बजे कुशलीपुर पुल से नीचे उतरे. तो वहा सड़क पर एक ट्रक खड़ा हुआ था. जिसकी ना तो पार्किंग लाइट जली हुई थी और ना ही उसके पीछे कोई रिफ्लेक्टर लगा हुआ था.

इस कारण उस ट्रक से उसके मामा की बाइक जा टकराई और इस हादसे में उसका मामा और धर्मेंद्र गभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसके मामा योगेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि धर्मेंद्र की गभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.

शिकायत में बताया गया कि ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है. अगर उसने ट्रक की पार्किंग लाइट जलाई हुई होती, तो शायद ये हादसा नहीं होता. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शनिवार की दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.