ETV Bharat / city

पलवल: स्वीमिंग पूल में नहाने के दौरान हुआ विवाद, युवक को चाकू मारकर किया घायल - पलवल विवाद में युवक को चाकू मारा

पलवल के गांव लालवा स्थित स्वीमिंग पुल में नहाने के दौरान हुए विवाद में 20 वर्षीय रजत को चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने मामले में दो नामजद व 5-6 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

young man was stabbed with a knife in a dispute
विवाद के बाद युवक को चाकू मारकर किया घायल
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 10:50 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: गांव लालवा स्थित स्वीमिंग पुल में नहाने के दौरान हुए विवाद में एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया. जबकि उसके साथी की डंडों से पिटाई की गई. घायल युवक को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाय गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. शहर थाना पुलिस ने मामले में पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद व 5-6 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में जल्द लागू हो आयुष्मान योजना, जनता को मिले महामारी में लाभ

पलवल के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन घायल शईय्यदवाड़ा मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय रजत ने बताया कि वह अपने साथी योगेश के साथ गांव लालवा स्थित स्वीमिंग पुल में नहाने के लिए गया था. नहाने के बाद कपड़े पहनते समय कुछ युवकों ने कपड़े चोरी करने का आरोप लगाते हुए रजत व उसके साथी के साथ झगड़ा शुरू कर दिया.

मौके पर हुई गाली गलौंच के बाद वहां मौजूद लोगों ने मामले को शांत करा दिया. इसके बाद गांव लालवा से रजत अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर पलवल स्थित अपने घर के लिए लौटने लगा. मंडकौला रोड स्थित चर्च के समीप उक्त युवकों ने रजत की बाइक को रुकवा लिया और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान रजत के सीने व पीठ पर चाकू से कई वार किए गए और उसके साथी के साथ भी पिटाई कर आरोपी मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर में अब 30 अप्रैल तक रहेगा 'रात्रि कर्फ्यू', ये हैं पाबंदियां

पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर दो नामजद व 5-6 अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नई दिल्ली/पलवल: गांव लालवा स्थित स्वीमिंग पुल में नहाने के दौरान हुए विवाद में एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया. जबकि उसके साथी की डंडों से पिटाई की गई. घायल युवक को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाय गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. शहर थाना पुलिस ने मामले में पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद व 5-6 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में जल्द लागू हो आयुष्मान योजना, जनता को मिले महामारी में लाभ

पलवल के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन घायल शईय्यदवाड़ा मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय रजत ने बताया कि वह अपने साथी योगेश के साथ गांव लालवा स्थित स्वीमिंग पुल में नहाने के लिए गया था. नहाने के बाद कपड़े पहनते समय कुछ युवकों ने कपड़े चोरी करने का आरोप लगाते हुए रजत व उसके साथी के साथ झगड़ा शुरू कर दिया.

मौके पर हुई गाली गलौंच के बाद वहां मौजूद लोगों ने मामले को शांत करा दिया. इसके बाद गांव लालवा से रजत अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर पलवल स्थित अपने घर के लिए लौटने लगा. मंडकौला रोड स्थित चर्च के समीप उक्त युवकों ने रजत की बाइक को रुकवा लिया और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान रजत के सीने व पीठ पर चाकू से कई वार किए गए और उसके साथी के साथ भी पिटाई कर आरोपी मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर में अब 30 अप्रैल तक रहेगा 'रात्रि कर्फ्यू', ये हैं पाबंदियां

पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर दो नामजद व 5-6 अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.