नई दिल्ली/पलवल: जिले के लिए एक बड़ी ही राहत भरी खबर सामने आई है. कोरोना का हाट स्पॉट बने पलवल में पिछले 9 दिनों में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. जिसको लेकर जिला चिकित्सा अधिकारी ब्रह्मदीप ने भी खुशी जताते हुए कहा कि पिछले 9 दिन से जिला पलवल में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आना बड़ी राहत की बात है.
उन्होंने बताया कि जो पहले 34 मरीज पॉजिटिव थे उनमें से 32 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं और 2 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो जल्दी स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौटेंगे. यह सब लोगों की जागरूकता, पुलिस प्रशासन का सहयोग और मीडिया के भी पूर्ण सहयोग से मिला है, जिन्होंने घर-घर तक जो सूचना खबर पहुंचाई उससे भी लोगों में जागरूकता पैदा हुई.
इन सब कामों का परिणाम आज सामने आया है, जिला पलवल में 9 दिन से कोई भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा और जनता का इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो हम कोरोना पर एक दिन विजय जरूर हासिल करेंगे.
अब देखना ये होगा कि जिला पलवल का प्रशासन और जिले की जनता इसी तरह अपना सहयोग बनाए रखेगी या नहीं क्योंकि पिछले 9 दिन से जिस तरह से जनता ने सहयोग दिया है उसका सुखद परिणाम मिला है. जनता से अपील है कि वह इसी तरह से अपना सहयोग बनाए रखें और कोरोना पर विजय हासिल करने में सहयोग करें.