ETV Bharat / city

निकिता हत्याकांड: दो पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की हुई गवाही, कार मालिक ने दी सफाई - Nikita murder case hearing

निकिता तोमर हत्याकांड में चल रही सुनवाई में सोमवार को दो पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की गवाही हुई. साथ ही बचाव पक्ष के वकील ने आरोपी रेहान की जमानत के लिए कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है.

nikita tomar murder case update
निकिता हत्याकांड: दो पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की हुई गवाही, कार मालिक ने दी सफाई
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 10:24 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: निकिता तोमर हत्याकांड मामले में दो पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की गवाही आज गवाही हुई. बचाव पक्ष के वकील ने आरोपी रेहान के लिए कोर्ट में बेल मांगी है. इस पर मंगलवार को सुनवाई होगी.

निकिता हत्याकांड मामले में हुई गवाही

चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में चल रही सुनवाई में सोमवार को दो पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की गवाही हुई. साथ ही बचाव पक्ष के वकील ने आरोपी रेहान की जमानत के लिए कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. मंगलवार को उस पर सुनवाई होनी है. कोर्ट ने सरकार से इस बारे में जवाब मांगा है. बता दें कि इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीस सरताज बासवाना की कोर्ट में चल रही है.

कार मालिक ने दी सफाई

सोमवार को दो पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की गवाही दर्ज हुई. केएमपी टोल के अधिकारी अर्चित सक्सेना और घटना में प्रयोग की गई कार के मालिक संजय बंसल को तबल किया और उनकी गवाही हुई. कार के मालिक संजय बंसल ने कोर्ट को बताया कि उसने पुरानी कार खरीदी थी. फिर उसे हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ के पिता जाकिर को दे दी थी.

इसके लिए उसने एग्रीमेंट भी किया था. इस पर बचाव पक्ष के वकील अनीस खान ने कोर्ट से कहा कि कार मालिक ने पुलिस के दबाव में एग्रीमेंट बनवाया है. इस केस में एफआईआर दर्ज होने के बाद एग्रीमेंट तैयार किया गया है. वहीं दूसरी ओर मुख्य आरोपी तौसीफ के साथ आए कार चालक रेहान की जमानत के लिए याचिका दायर की है. मंगलवार को इस पर सुनवाई होगी.

क्या है निकिता हत्याकांड..

बता दें कि 26- 2020 अक्टूबर को निकिता की गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी थी. जब ये वारदात हुई तब निकिता कॉलेज से अपना पेपर देकर गेट के बाहर निकली थी. इस मामले में पुलिस ने निकिता हत्याकांड के आरोपी तौसीफ और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था. कथित रूप से लव जिहाद का मामला होने के चलते काफी दिनों तक निकिता के इंसाफ को लेकर फरीदाबाद में जन आक्रोश भी देखने को मिला था. इस बीच सरकार की तरफ से मामले का जल्द निपटारा करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला ट्रांसफर कर दिया था.

यह भी पढ़ेंः-सदर बाजार थाना पुलिस ने लूट के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/फरीदाबाद: निकिता तोमर हत्याकांड मामले में दो पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की गवाही आज गवाही हुई. बचाव पक्ष के वकील ने आरोपी रेहान के लिए कोर्ट में बेल मांगी है. इस पर मंगलवार को सुनवाई होगी.

निकिता हत्याकांड मामले में हुई गवाही

चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में चल रही सुनवाई में सोमवार को दो पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की गवाही हुई. साथ ही बचाव पक्ष के वकील ने आरोपी रेहान की जमानत के लिए कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. मंगलवार को उस पर सुनवाई होनी है. कोर्ट ने सरकार से इस बारे में जवाब मांगा है. बता दें कि इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीस सरताज बासवाना की कोर्ट में चल रही है.

कार मालिक ने दी सफाई

सोमवार को दो पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की गवाही दर्ज हुई. केएमपी टोल के अधिकारी अर्चित सक्सेना और घटना में प्रयोग की गई कार के मालिक संजय बंसल को तबल किया और उनकी गवाही हुई. कार के मालिक संजय बंसल ने कोर्ट को बताया कि उसने पुरानी कार खरीदी थी. फिर उसे हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ के पिता जाकिर को दे दी थी.

इसके लिए उसने एग्रीमेंट भी किया था. इस पर बचाव पक्ष के वकील अनीस खान ने कोर्ट से कहा कि कार मालिक ने पुलिस के दबाव में एग्रीमेंट बनवाया है. इस केस में एफआईआर दर्ज होने के बाद एग्रीमेंट तैयार किया गया है. वहीं दूसरी ओर मुख्य आरोपी तौसीफ के साथ आए कार चालक रेहान की जमानत के लिए याचिका दायर की है. मंगलवार को इस पर सुनवाई होगी.

क्या है निकिता हत्याकांड..

बता दें कि 26- 2020 अक्टूबर को निकिता की गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी थी. जब ये वारदात हुई तब निकिता कॉलेज से अपना पेपर देकर गेट के बाहर निकली थी. इस मामले में पुलिस ने निकिता हत्याकांड के आरोपी तौसीफ और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था. कथित रूप से लव जिहाद का मामला होने के चलते काफी दिनों तक निकिता के इंसाफ को लेकर फरीदाबाद में जन आक्रोश भी देखने को मिला था. इस बीच सरकार की तरफ से मामले का जल्द निपटारा करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला ट्रांसफर कर दिया था.

यह भी पढ़ेंः-सदर बाजार थाना पुलिस ने लूट के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.