नई दिल्ली/पलवल: बुजुर्ग चाचा पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने वाले आरोपी भतीजे को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस ने आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किए गए अवैध देसी कट्टे को भी बरामद कर लिया है.
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने अपने चाचा की जमीन को हड़पने के लिए उस पर गोली चलाई थी. मामले की जानकारी देते हुए भवनकुंड चौकी इंचार्ज संजय जोगी ने बताया कि पातली गेट निवासी प्रेम सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वो बुजुर्ग है और उसके भतीजे सन्नी ने 19 जनवरी को देर रात करीब नौ बजे उस पर गोली चलाई, लेकिन गनीमत ये रही की गोली उसे नहीं लगी.
ये भी पढ़ें:-सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध युवक, 26 जनवरी को माहौल बिगाड़ने का आरोप
पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस को मुखबिर ने बताया कि आरोपी सन्नी सेक्टर-2 मोड़ पर मौजूद है. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और सन्नी को गिरफ्तार किया गया.