नई दिल्ली/फरीदाबाद: नेशनल हाईवे से एनआईटी को जोड़ने वाला नीलम पुल आज यानी 15 फरवरी सोमवार से 6 दिन तक के लिए बंद रहेगा, क्योंकि अग्निकांड में क्षतिग्रस्त हुए चार पिलरों की मरम्मत का काम पूरा हो गया है. अब उसमें बैरिंंग बदली जानी है, ताकि पुल का बैलेंस ठीक किया जा सके.
पुल के बंद होने से शहरवासियों की समस्या बढ़ जाएगी. लोगों को एनआईटी से हाईवे आने जाने के लिए वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करना पड़ेगा. नगर निगम अधिकारियों ने ट्रफिक पुलिस को पत्र लिखकर पुल को बंद करने का अनुरोध किया है, ताकि बगैर किसी बाधा के बैरिंग रखने का काम किया जा सके.
बता दें कि करीब पांच महीने पहले 22 अक्टूबर की रात पुल के नीचे अवैध रूप से रखे कबाड़ में भीषण आग लग गई थी. इसके चलते पुल के चार पिलर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे. सुरक्षा के मद्देनजर नगर निगम प्रशासन ने पुल से ट्रैफिक संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया था. बाद में आईआईटी दिल्ली, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों की जांच के बाद एक साइड से छोटे वाहनों के लिए इसे खोला गया था.
नीलम पुल के चार पिलरों की मेंटीनेंस के लिए 40 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं. जो पिलर आग के कारण क्षतिग्रस्त हुए थे उन्हें हटाकर दूसरे पीलर बनाए गए हैं. नगर निगम के एक्सईएन ओपी कर्दम ने बताया कि पिलर के ऊपर बैरिंग रखा जाना है. इसलिए पुल पर ट्रैफिक बंद करना अनिवार्य है. कर्दम ने बताया कि सोमवार से शनिवार तक पुल पर ट्रैफिक बंद रहेगा. ऐसे में जिन लोगों को नेशनल हाईवे से एनआईटी की ओर आना जाना है वो वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें.
ये भी पढ़ें:- सांसद मनोज तिवारी ने चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन, बोले- खिलेगा कमल
नई दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को एनआईटी आने-जाने के लिए बड़खल फ्लाईओवर के रास्ते सेक्टर-21ए से होते हुए अनखीर चौकी से पहलेबाई ओर मुड़कर एनआईटी चार होकर आया जा सकता है. इसके अलावा ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास से आया जा सकता है, जबकि पलवल की ओर से आने वाले लोग सोहना पुल के रास्ते और बाटा पुलके रास्ते एनआईटी की ओर आ सकते हैं. अब चूंकि आज से छह दिन नीलम पुल बंद रहेगा, तो नीलमपुल वाला ट्रैफिक बाटा पुल के रास्ते हार्डवेयर हाेते हुए एनआईटी की ओर निकला जा सकता है.