नई दिल्ली/पलवल: अनाज मंडी में सरसों की फसल की खरीद शुरू कर दी गई है. मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी नरवीर सिंह ने बताया कि मंडी में सरसों की फसल लेकर आने वाले किसानों को गेट पास दिया जा रहा है. मंडी में पहले दिन केवल 50 किसानों की फसलों की खरीद की जाएगी. जबकि दूसरे दिन 100 किसानों की फसल खरीद की जाएगी.
'मेरी फसल मेरा ब्योरा' पोर्टल पर रजिस्टर होना है अनिवार्य
मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी नरवीर सिंह ने बताया कि मंडी में केवल उन्हीं किसानों की फसल खरीदी जा रही है. जिन्होंने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया हुआ है. उन्होंने बताया कि पंजीकृत किसानों को फोन पर मैसेज भेजकर सूचना दी गई है कि आज से सरसों की फसल की खरीद शुरू कर दी गई है. इसलिए सरसों की फसल को मंडी में लेकर आया जाए.
किसानों को सैनिटाइज करने का प्रबंध
नरवीर सिंह ने बताया कि मंडी में आने पर किसानों को गेट पास दिया जाता है और उनके हाथों को सैनिटाइज कराया जाता है. नरवीर सिंह ने बताया कि किसानों को थर्मल स्कैनर से चेक करने के बाद ही मंडी में प्रेवश दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मंडी में फसल खलाने के बाद फसल में नमी की मात्रा चेक की जा रही है. उसके बाद फसल की खरीद की जाती है.
नरवीर सिंह ने बताया कि जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सरसों और गेहूं का पंजीकरण नहीं कराया है. वे किसान आगामी 19 अप्रैल तक सरकारी स्कूलों में मौजूद कर्मचारियों के पास जाकर पंजीकरण करा लें. ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने के दौरान कोई परेशानी ना उठानी पड़े. उन्होंने बताया कि मंडी में किसानों के लिए पीना का स्वच्छ पानी, बिजली और बैठने की उचित व्यवस्था किया गया है.