नई दिल्ली/पलवल: पलवल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपीएफ और जिला पुलिस की तरफ से मॉक ड्रिल किया गया. प्लेटफार्म नंबर-1 पर ईएमयू ट्रेन में बम होने की सूचना दी गई और पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल किया गया.
नॉर्दन रेलवे की एरिया मैनेजर भावना जैन ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल चलाया गया है. उन्होंने बताया कि आपातकालीन स्थित से किस प्रकार से निपटा जाए इसके लिए समय-समय पर अभ्यास करना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान यात्रियों को सूचना दी गई कि वो अपनी जगह पर खड़े रहें और भागने का प्रयास ना करें. गाड़ी में बम होने की स्थिति में सावधानी बरतना जरूरी है. लोगों की सावधानी से बचाव किया जा सकता है.
ये भी पढे़ं- GST के विरोध में व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर्स का भारत बंद, 'दिल्ली में नहीं दिखा असर'
भावना जैन ने बताया कि रेलवे स्टाफ और जिला पुलिस के सहयोग से बम को डिफ्यूज किया जाता है. इसके लिए ये कदम उठाया गया है. मॉक ड्रिल अभियान समय-समय पर किया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि आरपीएफ की तरह से मॉक ड्रिल किया गया. जिसमें एक आईडी बम होने की सूचना दी गई. बम मिलने के बाद में बम निरोधक दस्ता बुलाकर उसे डिफ्यूज किया गया.
ये भी पढे़ं- CBSE: सीटीईटी परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे देखें रिजल्ट