नई दिल्ली/पलवल: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर हरियाणा में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है. पलवल में विधायक दीपक मंगला ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया. इस मौके पर बीजेपी के कई नेता, नगर परिषद और रेलवे विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
महात्मा गांधी की पहली राजनीतिक गिरफ्तारी
स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ करने के बाद विधायक दीपक मंगला ने कहा कि 10 अप्रैल 1919 को रोलेट एक्ट के खिलाफ पंजाब जाते समय महात्मा गांधी को अंग्रेजों ने पलवल रेलवे स्टेशन पर रोका था. पलवल रेलवे स्टेशन पर महात्मा गांधी की पहली राजनीतिक गिरफ्तारी हुई थी, इसलिए उनकी जयंती के मौके पर इसी रेलवे स्टेशन से पखवाड़े की शुरुआत की गई है.
17 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा
दीपक मंगला ने कहा कि ये स्वच्छता पखवाड़ा 17 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वच्छता के प्रति काफी गंभीर है. यही वजह है कि हर साल सरकार की ओर से स्वच्छता को लेकर कई तहर के आयोजन किए जाते हैं.
उन्होंने कहा कि पखवाड़े के तहत पलवल शहर के सभी सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, गलियों और सभी वार्डों में सफाई अभियान चलाया जाएगा. घरों से बाहर कूड़ा डालने वाले स्थानों को भी साफ किया जाएगा. साथ ही लोगों को घर-घर जाकर भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जाएगा.