नई दिल्ली/पलवल: हरियाणा सरकार के द्वारा नाइट कर्फ्यू लगाए जाने के बाद पलवल के बाजारों में अधिकतर दुकानें 9 बजे के बाद बंद कर दी गई. केवल खाने-पीने और परचून का सामान बेचने वाले दुकानदारों ने ही दुकानें खोली हुई थी. आमतौर पर जिस मार्केट में लगभग 11 बजे तक दुकानें खुली रहती थी आज वो मार्केट 9 बजे के बाद ही पूरी तरह से बंद दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण को कम करने को लेकर पर्यावरण मंत्री का विशेषज्ञों के साथ मंथन
इस दौरान बेहद कम संख्या में लोग सड़कों पर निकलते हुए दिखाई दिए और ऐसे में जहां कुछ लोगों ने सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है तो कुछ लोगों ने इस फैसले का विरोध भी किया है. लोगों ने कहा कि जहां एक तरफ सरकार के द्वारा चुनावी रैलियां की जा रही हैं और राजनेता अपनी जनसभाओं में भीड़ एकत्रित कर रहें हैं तब किसी को कोरोना नहीं होता.
ये भी पढ़ें: पूरे भारत में शहीद किसान यात्रा निकालेंगे किसान संगठन
लेकिन जहां आम आदमी की बात आती है तो वहां पर नियमों का पालन करने की बात कही जाती है. लोगों ने कहा कि जिस तरह से ये नाइट कर्फ्यू लगाया गया है उससे साफ हो गया कि आने वाले वक्त में लॉकडाउन जरूर लगेगा. लोगों ने कहा कि सरकार को नियमों को सख्ती के साथ पालन कराना होगा तभी इससे छुटकारा मिलेगा.