ETV Bharat / city

पलवल में बनेगी सुभाष चन्द्र बोस इंडोर सभागार, सीएम ने दी मंजूरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य सरकार की हर जिले में बहु-उद्देशीय इंडोर खेल सभागार खोलने की योजना के तहत पलवल में सभागर खोलने के लिए मंजूरी दे दी है. सीएम की इस योजना से पलवल के युवाओं को काफी फायदा पहुंचेगा.

Manohar Lal Khattar
सुभाष चन्द्र बोस इंडोर सभागार
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 10:59 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने राज्य सरकार की हर जिले में बहु-उद्देशीय इंडोर खेल सभागार खोलने की योजना के तहत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम से सभागर खोलने के लिए मंजूरी दे दी है. पलवल में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम से सभागर खोलने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल की 20 कनाल 3.64 मरले भूमि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग दी गई है.

पलवल में बनेगी सुभाष चन्द्र बोस इंडोर सभागार

पलवल शहर में जिस मैदान पर इस बहु-उद्देशीय इंडोर खेल सभागार का निर्माण मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप किया जाना था, वहां का उपयोग स्वंतत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, दशहरा उत्सव और अन्य सार्वजनिक बैठकों के आयोजन के लिए किया जा रहा है. इसके लिए वैकल्पिक स्थान का चयन करने के लिए जिला उपायुक्त ने एक टीम का गठन किया था.

खेल विभाग को नि:शुल्क दी गई जमीन
इस टीम में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता को शामिल किया गया था. इस टीम के सुझाव पर ये निर्णय लिया गया कि राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पलवल की कुल 203 कनाल 5 मरले भूमि में से 20 कनाल 3.64 मरले भूमि विभाग को नि:शुल्क दी जाए.

पलवल जिले के युवाओं के लिए बड़ी सौगात
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेल जैसी गतिविधियों में जोड़ने के लिए इस योजना की शुरुआत की है. पलवल जिला हरियाणा का एक नया जिला है और इस सभागार के निर्माण से पलवल में युवाओं को बहु-उद्देशीय इन्डोर खेल सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी.

नई दिल्ली/चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने राज्य सरकार की हर जिले में बहु-उद्देशीय इंडोर खेल सभागार खोलने की योजना के तहत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम से सभागर खोलने के लिए मंजूरी दे दी है. पलवल में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम से सभागर खोलने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल की 20 कनाल 3.64 मरले भूमि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग दी गई है.

पलवल में बनेगी सुभाष चन्द्र बोस इंडोर सभागार

पलवल शहर में जिस मैदान पर इस बहु-उद्देशीय इंडोर खेल सभागार का निर्माण मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप किया जाना था, वहां का उपयोग स्वंतत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, दशहरा उत्सव और अन्य सार्वजनिक बैठकों के आयोजन के लिए किया जा रहा है. इसके लिए वैकल्पिक स्थान का चयन करने के लिए जिला उपायुक्त ने एक टीम का गठन किया था.

खेल विभाग को नि:शुल्क दी गई जमीन
इस टीम में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता को शामिल किया गया था. इस टीम के सुझाव पर ये निर्णय लिया गया कि राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पलवल की कुल 203 कनाल 5 मरले भूमि में से 20 कनाल 3.64 मरले भूमि विभाग को नि:शुल्क दी जाए.

पलवल जिले के युवाओं के लिए बड़ी सौगात
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेल जैसी गतिविधियों में जोड़ने के लिए इस योजना की शुरुआत की है. पलवल जिला हरियाणा का एक नया जिला है और इस सभागार के निर्माण से पलवल में युवाओं को बहु-उद्देशीय इन्डोर खेल सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी.

Intro:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य सरकार की हर जिले में बहु-उद्देशीय इन्डोर खेल सभागार खोलने की योजना के तहत पलवल में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम से सभागर खोलने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल की 20 कनाल 3.64 मरले भूमि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग को हस्तांतरित करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है ।
मुख्यमंत्री, जिनके पास वित्त विभाग का प्रभार भी है, ने इस खेल सभागार के निर्माण के लिए वित्त विभाग की भी स्वीकृति प्रदान की है ।Body:पलवल में राज्य सरकार की हर जिले में बहु-उद्देशीय इन्डोर खेल सभागार खोलने की योजना के तहत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम से सभागर खोलने के लिए मंजूरी दे दी है । पलवल में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम से सभागर खोलने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल की 20 कनाल 3.64 मरले भूमि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग को हस्तांतरित करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है । पलवल शहर में जिस मैदान पर इस बहु-उद्देशीय इन्डोर खेल सभागार का निर्माण मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप किया जाना था वहां का उपयोग स्वंतत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, दशहरा उत्सव व अन्य सार्वजनिक बैठकों के आयोजन के लिए किया जा रहा है। इसके लिए वैकल्पिक स्थान का चयन करने के लिए जिला उपायुक्त ने एक टीम का गठन किया गया था जिसमें, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता को शामिल किया गया था । इस टीम के सुझाव पर यह निर्णय लिया गया कि राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पलवल की कुल 203 कनाल 5 मरले भूमि में से 20 कनाल 3.64 मरले भूमि विभाग को नि:शुल्क हस्तांतरित की जाए ।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मुख्य फोकस युवाओं को नशे से दूर रखना और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेल जैसी गतिविधियों में जोडऩा है ताकि उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके । हर जिले में बहु-उद्देशीय इन्डोर खेल सभागार का निर्माण करवाने की सोच भी मुख्यमंत्री की है । पलवल जिला हरियाणा का एक नया जिला है और इस सभागार के निर्माण से पलवल में युवाओं को बहु-उद्देशीय इन्डोर खेल सुविधाएं उपलब्ध हो सकें ।Conclusion:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पलवल के विद्यार्थी बहु-उद्देशीय इन्डोर खेल सभागार को खेल एवं अन्य गतिविधियों के लिए इसका उपयोग कर सकेंगे । अभी मैदान पर इस बहु-उद्देशीय इन्डोर खेल सभागार का निर्माण मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप किया जाना था वहां का उपयोग स्वंतत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, दशहरा उत्सव व अन्य सार्वजनिक बैठकों के आयोजन के लिए किया जा रहा है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.