ETV Bharat / city

पलवल में कूड़ेदान नहीं होने से सड़कों पर लगा कचरे का ढेर

author img

By

Published : Mar 21, 2020, 11:13 PM IST

पलवल के शेखपुरा कॉलोनी में लोग गंदगी के लगे ढेर से परेशान हैं. कूड़ेदान नहीं होने के कारण लोगों के घरों का कचरा अब सड़कों पर दिखने लगा है.

Lack of dustbin in Palwal garbage dumped on roads
सड़कों पर लगा कचरे का ढेर

नई दिल्ली/पलवल: जिले के शेखपुरा कॉलोनी में लोग गंदगी के लगे ढेर से परेशान हैं. लोगों का कहना है कि कूड़े के ढेर ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. लोगों ने बताया कि यहां न तो कोई सफाई कर्मचारी नालियों की सफाई करने के लिए आता है और ना ही कोई कूड़ा उठाने के लिए आते हैं.

सड़कों पर लगा कचरे का ढेर

इस क्षेत्र में कूड़ेदान की व्यवस्था भी नहीं है, जिसके कारण अब घरों का कूड़ा सड़कों पर इकठ्ठा होने लगा है. बढ़ते कूड़े के ढेर के के कारण यहां मच्छर पनपने लगा है. जिसके चलते यहां के लोग आए दिन किसी ना किसी भयंकर बीमारी की चपेट आ रहे हैं. उनका कहना है कि एक तरफ सरकार कोरोना को लेकर काफी गंभीर है, वहीं सरकार इस गंदगी की तरफ ध्यान भी नहीं दे रही है.

गौरतलब है कि ये कूड़े की ये समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है. लोगों ने इस समस्या को लेकर कई बार पार्षद, नगर परिषद और विधायक दीपक मंगला से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ.

लोगों का कहना है कि नगर परिषद ने लोगों के घरों तक जाकर कूड़ा उठाने लिए कई गाड़ियां चलाई हुई हैं, लेकिन आज तक उन्होंने उन गाड़ियों को यहां आते हुए नहीं देखा.

लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद ये समस्या नहीं सुलझी है. लोगों ने कहा कि कूड़ेदान होने के कारण सड़क पर कूड़ा इकठ्ठा नहीं होता था, लेकिन उस कूड़ेदान को भी यहां से हटवा दिया गया है. अब लोगों के घरों का कूड़ा सड़क पर इकठ्ठा होने लगा है.

नई दिल्ली/पलवल: जिले के शेखपुरा कॉलोनी में लोग गंदगी के लगे ढेर से परेशान हैं. लोगों का कहना है कि कूड़े के ढेर ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. लोगों ने बताया कि यहां न तो कोई सफाई कर्मचारी नालियों की सफाई करने के लिए आता है और ना ही कोई कूड़ा उठाने के लिए आते हैं.

सड़कों पर लगा कचरे का ढेर

इस क्षेत्र में कूड़ेदान की व्यवस्था भी नहीं है, जिसके कारण अब घरों का कूड़ा सड़कों पर इकठ्ठा होने लगा है. बढ़ते कूड़े के ढेर के के कारण यहां मच्छर पनपने लगा है. जिसके चलते यहां के लोग आए दिन किसी ना किसी भयंकर बीमारी की चपेट आ रहे हैं. उनका कहना है कि एक तरफ सरकार कोरोना को लेकर काफी गंभीर है, वहीं सरकार इस गंदगी की तरफ ध्यान भी नहीं दे रही है.

गौरतलब है कि ये कूड़े की ये समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है. लोगों ने इस समस्या को लेकर कई बार पार्षद, नगर परिषद और विधायक दीपक मंगला से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ.

लोगों का कहना है कि नगर परिषद ने लोगों के घरों तक जाकर कूड़ा उठाने लिए कई गाड़ियां चलाई हुई हैं, लेकिन आज तक उन्होंने उन गाड़ियों को यहां आते हुए नहीं देखा.

लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद ये समस्या नहीं सुलझी है. लोगों ने कहा कि कूड़ेदान होने के कारण सड़क पर कूड़ा इकठ्ठा नहीं होता था, लेकिन उस कूड़ेदान को भी यहां से हटवा दिया गया है. अब लोगों के घरों का कूड़ा सड़क पर इकठ्ठा होने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.