नई दिल्ली/फरीदाबाद: भवन निर्माण कामगारों को मिलने वाली सहायता को लेकर महिला और पुरुष मजदूरों ने शनिवार को श्रम विभाग के इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड हेल्थ विंग के ऑफिस में जोरदार प्रदर्शन किया.
उनका कहना है कि वो इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड हेल्थ डिपार्टमेंट के कार्यालय के 2 साल से चक्कर लगा रहे हैं. विभाग की तरफ से सैकड़ों मजदूरों के फार्म को रिजेक्ट कर दिया गया. इसीलिए आज वो कामगार कार्यालय आए और जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढे़ं- करनाल: किसानों ने नीलोखेड़ी से आजाद विधायक धर्मपाल का किया विरोध
इस मामले में अधिकारियों ने पूरी तरह से चुप्पी साध ली है और कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. बता दें कि कन्यादान, टूल किट, कपड़ों के लिए पैसे, चिकित्सा, साइकिल, स्कॉलरशिप और बच्चों की फीस समेत 22 तरह की सुविधाएं सरकार इन मजदूरों को देती है.