नई दिल्ली/फरीदाबाद: 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की चौपाल पर एक शाम हरियाणवी संस्कृति के नाम रही. कुरुक्षेत्र हेरिटेज धरोहर की तरफ से कलाकारों ने हरियाणवी संस्कृति की झलक दिखाते हुए कार्यक्रम पेश कर धमाल मचाया. लोगों को ये कार्यक्रम बेहद पसंद आया. लोगों ने भी कार्यक्रम में जमकर डांस किया.
एक शाम हरियाणवी संस्कृति के नाम
दर्जनभर से ज्यादा कलाकारों ने गायकी के साथ नृत्य प्रस्तुति दी. ये नृत्य प्रस्तुति हरियाणवी गानों पर दी गई. कलाकारों ने हरियाणवी पगड़ी पर जब अपनी प्रस्तुति दी तो दर्शक भी झूम उठे. हरियाणवी कलाकारों ने किसानों से लेकर सैनिकों तक सभी को अपनी कला के माध्यम से कई प्रस्तुतियां दी.
बता दें कि हरियाणा के फरीदाबाद में 34वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला चल रहा है. इस मेले में दूर-दूर राज्यों के कलाकार अपने राज्य की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दे रहे हैं. इस बार के सूरजकुंड मेले का पार्टनर कंट्री उज्बेकिस्तान है. वहीं थीम पार्टनर राज्य हिमाचल है.