ETV Bharat / city

लाेगाें का दर्द : चुनाव के समय नेता वोट मांगने आते, उसके बाद सुध भी नहीं लेते - कौशिक एंक्लेव में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया फैलने की आशंका

बुराड़ी विधानसभा के बुराड़ी वार्ड स्थित कौशिक एंक्लेव में पिछले कई महीनों से गंदा पानी जमा हुआ है. इलाके के लोग गंदगी के बीच घरों में आना-जाना करते हैं. समस्या के समाधान के लिए इलाके के लोगों ने कई बार निगम पार्षद और विधायक से गुहार लगाई, लेकिन समाधान नहीं निकला.

x
s
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 4:51 PM IST

नई दिल्लीः बुराड़ी विधानसभा के बुराड़ी वार्ड स्थित कौशिक एंक्लेव में पिछले कई महीनों से गंदा पानी भरा हुआ है. इलाके के लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि कॉलोनी में दो लोगों को डेंगू हो चुका है. चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी महामारी फैलने की आशंका है. अब तक दवा का छिड़काव नहीं हुआ.

लाेगाें ने कहा कि जब चुनाव होता है तो नेता वोट मांगने के लिए आते हैं, लेकिन उसके बाद कोई भी प्रतिनिधि सुध लेने नहीं आता. कोरोना महामारी की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है, इस बीच डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारी के फैलने की आशंका से लाेग चिंतित हैं.

कौशिक एंक्लेव में चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी महामारी फैलने की आशंका.

ये खबर भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया Green App और ग्रीन वार रूम, 27 विभागों पर जिम्मेदारी


आम आदमी पार्टी के विधायक प्रतिनिधि आशीष कुमार ने आराेप लगाया कि इलाके में इन हालात के लिए जिम्मेदार भाजपा के निगम पार्षद अनिल त्यागी हैं. इलाके की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इलाके में पहले कई फीट तक पानी भरा हुआ है. अब तक पानी निकलवाया नहीं जा सका है. लोगाें में आक्राेश है.

ये खबर भी पढ़ेंः आप पार्षद ने चेयर पर्सन के टेबल पर बैठकर भ्रष्टाचार का किया विरोध, निलंबन का प्रस्ताव पास


इलाके के लोग अपने जनप्रतिनिधियों की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं कि वे डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारी पर काबू पाने के लिए जलभराव में दवा का छिड़काव कराएंगे, ताकि समय रहते महामारी पर काबू पाया जा सके. देखने वाली बात यह होगी कि कब तक इलाके के जनप्रतिनिधियों की नींद टूटती है. आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से दूर होकर इलाके के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए काम करेंगे.

नई दिल्लीः बुराड़ी विधानसभा के बुराड़ी वार्ड स्थित कौशिक एंक्लेव में पिछले कई महीनों से गंदा पानी भरा हुआ है. इलाके के लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि कॉलोनी में दो लोगों को डेंगू हो चुका है. चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी महामारी फैलने की आशंका है. अब तक दवा का छिड़काव नहीं हुआ.

लाेगाें ने कहा कि जब चुनाव होता है तो नेता वोट मांगने के लिए आते हैं, लेकिन उसके बाद कोई भी प्रतिनिधि सुध लेने नहीं आता. कोरोना महामारी की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है, इस बीच डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारी के फैलने की आशंका से लाेग चिंतित हैं.

कौशिक एंक्लेव में चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी महामारी फैलने की आशंका.

ये खबर भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया Green App और ग्रीन वार रूम, 27 विभागों पर जिम्मेदारी


आम आदमी पार्टी के विधायक प्रतिनिधि आशीष कुमार ने आराेप लगाया कि इलाके में इन हालात के लिए जिम्मेदार भाजपा के निगम पार्षद अनिल त्यागी हैं. इलाके की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इलाके में पहले कई फीट तक पानी भरा हुआ है. अब तक पानी निकलवाया नहीं जा सका है. लोगाें में आक्राेश है.

ये खबर भी पढ़ेंः आप पार्षद ने चेयर पर्सन के टेबल पर बैठकर भ्रष्टाचार का किया विरोध, निलंबन का प्रस्ताव पास


इलाके के लोग अपने जनप्रतिनिधियों की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं कि वे डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारी पर काबू पाने के लिए जलभराव में दवा का छिड़काव कराएंगे, ताकि समय रहते महामारी पर काबू पाया जा सके. देखने वाली बात यह होगी कि कब तक इलाके के जनप्रतिनिधियों की नींद टूटती है. आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से दूर होकर इलाके के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.