नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले के सेक्टर- 8 में बने जननायक जनता पार्टी के कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हिस्सा लिया. जिसमें विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर रणनीति तैयार की गई.
एक तरफ भले ही अभी विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की हो, लेकिन विधानसभा चुनाव 2019 जीतने के लिए तमाम राजनीतिक दलों के नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं. इसी कड़ी में फरीदाबाद विधानसभा में जननायक जनता पार्टी के कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जननायक जनता पार्टी के नेताओं सहित कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया.
'हर कीमत पर जीतनी है सीटें'
इस बैठक में विधानसभा सीटों को जीतने को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में आए कार्यकर्ताओं ने चुनाव को लेकर अपने नेताओं के साथ रणनीति तैयार की बैठक में कहा गया कि भले ही पार्टी ने अभी किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया है, लेकिन ये पार्टी 2019 में फैजाबाद विधानसभा की सीट हर कीमत पर जीतना चाहती है. जिसके लिए वो अभी से तैयारियां कर रही है.
'शुभ समय पर जारी होगी उम्मीदवारों की सूची'
जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप तेवतिया ने कहा कि पार्टी हाईकमान शुभ समय आने पर उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी. लेकिन सूची के जारी होने से पहले ही फरीदाबाद विधानसभा पर जननायक जनता पार्टी अपनी जीत में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. जिसके लिए आज इस बैठक का आयोजन किया गया है.
साथ ही वो अलग-अलग स्थानों पर जाकर आमजन के साथ बैठक कर रहे हैं. अपनी पार्टी के लिए समर्थन मांग रहे हैं. चुनाव के इस माहौल में सभी राजनीतिक नेता अपनी-अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए कमरतोड़ मेहनत कर रहे हैं.