ETV Bharat / city

दहेज उत्पीड़न केस में जेजेपी नेता ने पुलिस पर लगाया 50 लाख रुपये की घूस लेने का आरोप - जेजेपी नेता बेटी दहेज उत्पीड़न रेप मामला

पलवल में जेजेपी नेता ने पुलिस अधिकारियों पर 50 लाख रुपये की घूस लेने का आरोप लगाया है. जेजेपी नेता का आरोप है ससुराल पक्ष के लोग उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान करते हैं.

jjp-leader-has-accused-the-police-of-taking-bribe-in-the-dowry-harassment-case-in-palwal
दहेज उत्पीड़न केस में जेजेपी नेता ने पुलिस पर लगाया 50 लाख रुपये की घूस लेने का आरोप
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 11:36 AM IST

पलवल: जेजेपी नेता की बेटी ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न और ससुर पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता और उनके पिता का आरोप है कि आरोपी पक्ष ने पुलिस अधिकारियों को 50 लाख रुपये की घूस दी है. जिसकी वजह से पुलिस ने मामले में रेप की धाराएं हटा दी हैं. जेजेपी नेता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 10 मई 2014 में उत्तर प्रदेश के कोसीकला के रहने वाले पीएल शर्मा के पुत्र दिनेश कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी. उन्होंने शादी में करीब 70 से 75 लाख रुपये खर्च किया, जो उसकी हैसियत से बढ़कर था.

दहेज उत्पीड़न केस में जेजेपी नेता ने पुलिस पर लगाया 50 लाख रुपये की घूस लेने का आरोप

ये भी पढ़ें- नारनौल में शराब के लिए पैसे ना देने पर बदमाशों ने दुकान में की तोड़फोड़

जेजेपी नेता ने बताया कि उन्होंने शादी में टॉप मॉडल इनोवा गाड़ी और 21 लाख रुपये नकद दिए थे. इसके अलावा तमाम रीति रिवाज के अनुसार बहुत अच्छे ढंग से शादी की थी, लेकिन उनकी बेटी को दहेज के लिए शादी के बाद से ही तंग किया जाने लगा, क्योंकि वो चाहते थे कि उनके बेटे को 51 लाख रुपए नकद मिले. उन्हें उम्मीद थी शादी में हमारे द्वारा एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

पीड़िता ने जब अपने पिता को दुखी जीवन के बारे में बताया तो जेजेपी नेता ने मामले को सुलधाने की कोशिशि की. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों के अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढ़ते चले गए, पीड़िता ने ससुर पर रेप का आरोप भी लगाया. पीड़िता का आरोप है कि उसका पति भी उसके साथ मारपीट करता था. पीड़िता का दांत टूटा हुआ है और उसके सिर में टांके भी आए हैं.

इसके बाद जेजेपी नेता ने बेटी को पलवल में अपने घर पर बुला लिया. जेजेपी नेता ने पलवल थाने में ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ 376-377D तथा दहेज उत्पीड़न और मारपीट की धाराओं के तहत 27 जनवरी 2021 को मुकदमा नम्बर-58 दर्ज कराया. अब जेजेपी नेता का आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस अधिकारियों को 50 लाख रुपये की घूस दी है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को केस से निकालने का काम किया है.

ये भी पढ़ें- प्रॉपर्टी विवाद में पहले भाई के बेटे को मारा, अब पैरोल पर आकर भाभी को भी उतारा मैत के घाट!

जेजेपी नेता का कहना है कि अब मैं इंसाफ की मांग के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात करूंगा. उन्होंने कहा कि न्याय के लिए मुझे हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट भी अगर जाना पड़े तो जरूर जाऊंगा. बता दें कि पीड़िता की एक 4 साल की बेटी भी है, जो डेढ़ माह की उम्र से ही अपने ननिहाल में रही है. इस पूरे मामले पर पलवल सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने पीड़िता और उनके पिता यानी जेजेपी नेता के आरोपों को बेबुनियाद बताया. अनूप सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपी पति दिनेश कुमार को तफ्तीश में शामिल करके पूछताछ के लिए बुलाया है. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.

पलवल: जेजेपी नेता की बेटी ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न और ससुर पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता और उनके पिता का आरोप है कि आरोपी पक्ष ने पुलिस अधिकारियों को 50 लाख रुपये की घूस दी है. जिसकी वजह से पुलिस ने मामले में रेप की धाराएं हटा दी हैं. जेजेपी नेता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 10 मई 2014 में उत्तर प्रदेश के कोसीकला के रहने वाले पीएल शर्मा के पुत्र दिनेश कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी. उन्होंने शादी में करीब 70 से 75 लाख रुपये खर्च किया, जो उसकी हैसियत से बढ़कर था.

दहेज उत्पीड़न केस में जेजेपी नेता ने पुलिस पर लगाया 50 लाख रुपये की घूस लेने का आरोप

ये भी पढ़ें- नारनौल में शराब के लिए पैसे ना देने पर बदमाशों ने दुकान में की तोड़फोड़

जेजेपी नेता ने बताया कि उन्होंने शादी में टॉप मॉडल इनोवा गाड़ी और 21 लाख रुपये नकद दिए थे. इसके अलावा तमाम रीति रिवाज के अनुसार बहुत अच्छे ढंग से शादी की थी, लेकिन उनकी बेटी को दहेज के लिए शादी के बाद से ही तंग किया जाने लगा, क्योंकि वो चाहते थे कि उनके बेटे को 51 लाख रुपए नकद मिले. उन्हें उम्मीद थी शादी में हमारे द्वारा एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

पीड़िता ने जब अपने पिता को दुखी जीवन के बारे में बताया तो जेजेपी नेता ने मामले को सुलधाने की कोशिशि की. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों के अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढ़ते चले गए, पीड़िता ने ससुर पर रेप का आरोप भी लगाया. पीड़िता का आरोप है कि उसका पति भी उसके साथ मारपीट करता था. पीड़िता का दांत टूटा हुआ है और उसके सिर में टांके भी आए हैं.

इसके बाद जेजेपी नेता ने बेटी को पलवल में अपने घर पर बुला लिया. जेजेपी नेता ने पलवल थाने में ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ 376-377D तथा दहेज उत्पीड़न और मारपीट की धाराओं के तहत 27 जनवरी 2021 को मुकदमा नम्बर-58 दर्ज कराया. अब जेजेपी नेता का आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस अधिकारियों को 50 लाख रुपये की घूस दी है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को केस से निकालने का काम किया है.

ये भी पढ़ें- प्रॉपर्टी विवाद में पहले भाई के बेटे को मारा, अब पैरोल पर आकर भाभी को भी उतारा मैत के घाट!

जेजेपी नेता का कहना है कि अब मैं इंसाफ की मांग के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात करूंगा. उन्होंने कहा कि न्याय के लिए मुझे हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट भी अगर जाना पड़े तो जरूर जाऊंगा. बता दें कि पीड़िता की एक 4 साल की बेटी भी है, जो डेढ़ माह की उम्र से ही अपने ननिहाल में रही है. इस पूरे मामले पर पलवल सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने पीड़िता और उनके पिता यानी जेजेपी नेता के आरोपों को बेबुनियाद बताया. अनूप सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपी पति दिनेश कुमार को तफ्तीश में शामिल करके पूछताछ के लिए बुलाया है. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.