ETV Bharat / city

फरीदाबाद में लगा कश्मीरी व्यंजनों का मेला, शेफ लेकर आए स्पेशल 'रिश्ता' - कश्मीर जायका न्यूज

अगर आप फरीदाबाद या उसके आसपास रहते हैं और कश्मीरी व्यंजनों के दिवाने हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है. क्योंकि अब फरीदाबाद में भी कश्मीरी व्यंजनों की महक उठ रही है, और उन व्यंजनों का स्वाद आप भी चख सकते हैं, पढ़ें पूरी खबर.

jayaka kashmeer food festival in faridabad
फरीदाबाद में लगा कश्मीरी व्यंजनों का मेला
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 3:51 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: भारत का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर सिर्फ घूमने-फिरने के लिए ही नहीं, अपने खान-पान के लिए भी उतना ही मशहूर है. कहा ये भी जाता है कि कश्‍मीरी व्‍यंजन अगर आप एक बार खा लें तो उसका स्‍वाद जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे. उनका भोजन अन्य राज्यों से अनूठा है और ये बात हम आपको इसलिए बता रहें क्योंकि अब कश्मीरी खाने की खुशबू फरीदाबाद से उठ रही है.

jayaka kashmeer food festival in faridabad
कश्मीरी व्यंजनों का मेला

दरअसल, फरीदाबाद के एक होटल में जायका-ए-कश्मीर फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. 10 दिन तक चलने वाले इस फूड फेस्टिवल में कश्मीर के कई व्यंजन परोसे जा रहे हैं. विशेष रुप से कश्मीर की स्पेशल-डिश-रिश्ता लोगों को काफी पसंद आ रही है. विशेष बात यह है कि कश्मीर से आए शैफ ही कश्मीरी अंदाज में इस खाने को तैयार कर रहे हैं.

फरीदाबाद में लगा कश्मीरी व्यंजनों का मेला

इस मौके पर फूड फेस्टिवल में आए लोगों ने बताया कि उन्हें फरीदाबाद में रहकर कश्मीर के पकवान खाने को मिल रहे हैं और उनका यह अनुभव काफी अच्छा रहा है. कश्मीर से ही आए शैफ सेवा सिंह ने बताया कि कश्मीर में काफी ठंडा मौसम होता है, इसलिए वहां के खाने की यह विशेषता होती है कि वहां खड़े मसालों का काफी अधिक प्रयोग किया जाता है, जिससे खाना और अधिक लजीज बनता है.

कश्मीर के कोकर कांति, नादरू के कबाब, गस्ताबा रिसता, दम आलू, नादरू यखनी सहित अनेक कश्मीरी पकवान यहां परोसे जा रहे है. होटल के जीएम विकास ने बताया कि फरीदाबाद में पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से आए लोग बसते हैं और काफी लोग ऐसे हैं, जो कश्मीर से हैं, लेकिन वे किसी कारणवश कश्मीर नहीं जा पाते. ऐसे लोगों को कश्मीर के भोजन का स्वाद फरीदाबाद में ही विवांता ताज में इस फूड फेस्टिवल में मिल रहा है.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: भारत का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर सिर्फ घूमने-फिरने के लिए ही नहीं, अपने खान-पान के लिए भी उतना ही मशहूर है. कहा ये भी जाता है कि कश्‍मीरी व्‍यंजन अगर आप एक बार खा लें तो उसका स्‍वाद जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे. उनका भोजन अन्य राज्यों से अनूठा है और ये बात हम आपको इसलिए बता रहें क्योंकि अब कश्मीरी खाने की खुशबू फरीदाबाद से उठ रही है.

jayaka kashmeer food festival in faridabad
कश्मीरी व्यंजनों का मेला

दरअसल, फरीदाबाद के एक होटल में जायका-ए-कश्मीर फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. 10 दिन तक चलने वाले इस फूड फेस्टिवल में कश्मीर के कई व्यंजन परोसे जा रहे हैं. विशेष रुप से कश्मीर की स्पेशल-डिश-रिश्ता लोगों को काफी पसंद आ रही है. विशेष बात यह है कि कश्मीर से आए शैफ ही कश्मीरी अंदाज में इस खाने को तैयार कर रहे हैं.

फरीदाबाद में लगा कश्मीरी व्यंजनों का मेला

इस मौके पर फूड फेस्टिवल में आए लोगों ने बताया कि उन्हें फरीदाबाद में रहकर कश्मीर के पकवान खाने को मिल रहे हैं और उनका यह अनुभव काफी अच्छा रहा है. कश्मीर से ही आए शैफ सेवा सिंह ने बताया कि कश्मीर में काफी ठंडा मौसम होता है, इसलिए वहां के खाने की यह विशेषता होती है कि वहां खड़े मसालों का काफी अधिक प्रयोग किया जाता है, जिससे खाना और अधिक लजीज बनता है.

कश्मीर के कोकर कांति, नादरू के कबाब, गस्ताबा रिसता, दम आलू, नादरू यखनी सहित अनेक कश्मीरी पकवान यहां परोसे जा रहे है. होटल के जीएम विकास ने बताया कि फरीदाबाद में पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से आए लोग बसते हैं और काफी लोग ऐसे हैं, जो कश्मीर से हैं, लेकिन वे किसी कारणवश कश्मीर नहीं जा पाते. ऐसे लोगों को कश्मीर के भोजन का स्वाद फरीदाबाद में ही विवांता ताज में इस फूड फेस्टिवल में मिल रहा है.

Intro:स्टोरी : कश्मीर से रिश्ता लेकर आए कश्मीरी शैफ
फरीदाबाद में छाया कश्मीरी स्वाद का जादू
ताज में ज़ायका-ए-कश्मीर फूड फेस्टिवल का आयोजन


Body:एंकर:  फरीदाबाद के लोग कश्मीर के पारंपरिक खाने का लुत्फ उठा रहे हैं। दरअसल, फरीदाबाद के विवांता ताज होटल के परांदा में जायक़ा ए कश्मीर फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। 10 दिन तक चलने वाले इस फूड फेस्टिवल में कश्मीर के कई व्यंजन परोसे जा रहे हैं। विशेष रुप से कश्मीर की स्पेशल डिश रिश्ता लोगों को काफी पसंद आ रही है विशेेष बात यह है कि कश्मीर से आए शैफ ही कश्मीरी अंदाज में इस खाने को तैयार कर रहे हैं। इस मौके पर फूड फेस्टिवल में आए लोगों ने बताया कि उन्हें फरीदाबाद में रहकर कश्मीर के पकवान खाने को मिल रहे हैं और उनका यह अनुभव काफी अच्छा रहा है।
वीओ 1: कश्मीर से आए शैफ सेवा सिंह ने बताया कि कश्मीर में काफी ठंडा मौसम होता है, इसलिए वहां के खाने की यह विशेषता होती है कि वहां खड़े मसालों का काफी अधिक प्रयोग किया जाता है जिससे खाना और अधिक लजीज बनता है। कश्मीर के कोकर कांति, नादरू के कबाब, गस्ताबा रिसता, दम आलू, नादरू यखनी सहित अनेक कश्मीरी पकवान यहां परोसे जा रहे है।
बाइट: सेवा सिंह कश्मीरी शैफ
वीओ 2:  होटल के जीएम विकास ने बताया कि फरीदाबाद में पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से आए लोग बसते हैं और काफी लोग ऐसे हैं जो कश्मीर से हैं लेकिन वे किसी कारणवश कश्मीर नहीं जा पाते। ऐसे लोगों को कश्मीर के भोजन का स्वाद फरीदाबाद में ही विवांता ताज में इस फूड फेस्टिवल में मिल रहा है। खड़े मसालों का प्रयोग होने के कारण हर मसाले की महक व स्वाद इस खाने में महसूस किया जा सकता है। इसके अलावा हाईजीन सहित सभी मानकों का पूरा ध्यान खाना बनाने में रखना उनकी प्राथमिकताओं में शुमार है।
बाइट: विकास जीएम, होटल ताज

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.