ETV Bharat / city

हरियाणा की 4 जेलों में जम्मू-कश्मीर के बंदी, फरीदाबाद जेल में 200 कैदी होंगे शिफ्ट - jammu kashmiri prisoners

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद सरकार ने बंदियों को शिफ्ट करने की तैयारी पूरी कर ली है जिसके तहत सरकार को झज्जर जेल में 70, करनाल में 80, यमुनानगर में 50 और फरीदाबाद में 200 कैदियों को शिफ्ट करना है.

फरीदाबाद जेल , etv bharat
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 11:49 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबादः जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद वहां बने हालातों से निपटने के लिए सरकार ने वहां के कुछ उग्रवादी लोगों को हिरासत में ले लिया था. अब सरकार वहां के हाईप्रोफाइल बंदियों को हरियाणा की चार जेलों में शिफ्ट कर रही है. इन जेलो में करनाल, फरीदाबाद, झज्जर और यमुनानगर की जेल शामिल हैं.

हरियाणा की 4 जेलों में जम्मू-कश्मीर के बंदी

हरियाणा की 4 जेलों में जम्मू-कश्मीर के बंदी

सूत्रों के अनुसार करनाल जेल में 80, यमुनानगर की जेल में 50 फरीदाबाद की जेल में 200 और झज्जर की जेल में 70 कैदियों को शिफ्ट किया जाएगा. जेल प्रशासन की ओर की से ऐसी तैयारी की जा रही जिससे यहां आने के बाद कैदियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. वहीं दूसरे बंदियों को भी इनसे अलग रखा जाएगा.

करनाल जेल में 61 शिफ्ट

इन चार जेलों में बंदियों को शिफ्ट करने की प्रकिया लगभग पूरी हो चुकी है. अब तक करनाल की जेल में 61 कैदी शिफ्ट हो चुके हैं. फिलहाल जेल में इन सभी को अलग-अलग वार्ड में रखा गया है. ये कैदी जम्मू कश्मीर की जेल में बंदी अन्य कैदियों पर अपना प्रभाव डाल रहे थे.

नई दिल्ली/फरीदाबादः जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद वहां बने हालातों से निपटने के लिए सरकार ने वहां के कुछ उग्रवादी लोगों को हिरासत में ले लिया था. अब सरकार वहां के हाईप्रोफाइल बंदियों को हरियाणा की चार जेलों में शिफ्ट कर रही है. इन जेलो में करनाल, फरीदाबाद, झज्जर और यमुनानगर की जेल शामिल हैं.

हरियाणा की 4 जेलों में जम्मू-कश्मीर के बंदी

हरियाणा की 4 जेलों में जम्मू-कश्मीर के बंदी

सूत्रों के अनुसार करनाल जेल में 80, यमुनानगर की जेल में 50 फरीदाबाद की जेल में 200 और झज्जर की जेल में 70 कैदियों को शिफ्ट किया जाएगा. जेल प्रशासन की ओर की से ऐसी तैयारी की जा रही जिससे यहां आने के बाद कैदियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. वहीं दूसरे बंदियों को भी इनसे अलग रखा जाएगा.

करनाल जेल में 61 शिफ्ट

इन चार जेलों में बंदियों को शिफ्ट करने की प्रकिया लगभग पूरी हो चुकी है. अब तक करनाल की जेल में 61 कैदी शिफ्ट हो चुके हैं. फिलहाल जेल में इन सभी को अलग-अलग वार्ड में रखा गया है. ये कैदी जम्मू कश्मीर की जेल में बंदी अन्य कैदियों पर अपना प्रभाव डाल रहे थे.

Intro:Body:

video


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.