नई दिल्ली/फरीदाबाद: सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता डॉ. शिव सिंह रावत ने पृथला गांव में किसानों को करीब 19 हजार फलदार पौधे वितरित किए. उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को पौधा वितरण अभियान की शुरुआत कृषि मंत्री जेपी दलाल के हाथों से कराई गई थी. उस वक्त 55 गांव में 1 लाख 10 हजार पौधों को बांटने का लक्ष्य रखा गया था. जिसे आज पूरा कर लिया गया है.
डॉ. रावत ने कहा कि फल वाले पौधों से किसानों की आमदनी बढ़ेगी, इससे किसान आत्म निर्भर बनेगा. फल खाने से सेहत अच्छी होती है और प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है जो कोरोना से लड़ने में मदद करती है. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वो इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लें ताकि पौधारोपण करके पर्यावरण को बचाया जा सके.
उन्होंने किसानों को मानसून के मौसम में गांवों के तालाब, जोहड़, पोखर और कुओं को खोदकर बारिश के पानी को रोककर संचय और सरंक्षण करने पर जोर दिया, ताकि गिरते हुए भूजल स्तर को रोकने में मदद मिले. हरियाणा सरकार की ओर से 'मेरा पानी मेरी विरासत' स्कीम के अन्तर्गत किसानों को 7000 रूपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि के बारे में भी उन्होंने विस्तार से चर्चा की.