नई दिल्ली/फरीदाबाद: सिंचाई विभाग ने गुरुग्राम नहर के किनारे बसे अवैध रूप से बसीं झुग्गियों को ढहा दिया. विभाग ने ने 40 मकानों पर कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ कर जमीन को खाली करवाया गया. यह तोड़फोड़ भारी पुलिस बल के साए में की गई.
सिंचाई विभाग का अवैध बस्ती पर चला डंडा
मकान को खाली करवाने से पहले पुलिस और प्रशासन को लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा था. लेकिन पुलिस दस्ते में शामिल जवानों ने विरोध करने वाले लोगों को साइड कर दिया और तोड़फोड़ की कार्रवाई को आगे बढ़ाने में पूरी मदद की. विभाग का कहना है कि तय नियमों के तहत कार्रवाई हुई.
झुग्गी की वजह से रुका था पुल का काम
दरअसल कुछ महीने पहले यहां सरकार द्वारा चावला कॉलोनी और सेक्टर 4 से जोड़ने वाला पुल मंजूर हुआ था, जिसे एक तरफ से सिंचाई विभाग ने बनवा भी दिया था, लेकिन इसमें सेक्टर 4 के कुछ मकान इस पूल को पूरा करने में बाधा बन रहे थे.
विभाग के इस कार्रवाई के बाद वहां के लोगों का सामान रोड पर ही रखे हुए थे.
लोगों को दिया गया था नोटिस
विभाग के एसडीओ अरविंद ने कहा कि बस्ती में बसें लोगों को कुछ दिन पहले ही नोटिस दे दिया गया था और यहां रहने वाले लोगों को मकान खाली करने के आदेश भी दे दिए गए थे. जब उन लोगों ने मकान खाली नहीं किए तो उनके विभाग के तोड़फोड़ दस्ते ने पुलिस की मौजूदगी में 40 अवैध झुग्गियों को नेस्तनाबूद कर दिया. उनकी माने तो यह सारे मकान पुल का काम पूरा होने में बाधा बन रहे थे.