नई दिल्ली/पलवल: लघु सचिवालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित संवाद कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि पलवल के विधायक दीपक मंगला ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
महिला दिवस कार्यक्रम को गुरुग्राम से सीएम मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संबोधित करते हुए महिला उत्थान में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लोगों को अवगत कराया और पोषण पत्रिका का विमोचन किया.
वहीं पलवल पुलिस की महिला सेल इंचार्ज सविता चौधरी ने दुर्गा शक्ति एप के बारे में महिलाओं को जानकारी दी कि किस तरह वो संकट के समय बिना कॉल किए पुलिस की मदद ले सकती है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पलवल से विधायक दीपक मंगला ने अंतरराष्टीय महिला दिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा कि हमार देश व प्रदेश महिला सशक्तिकरण की ओर आगे बढे, उनकी सुरक्षा और पुख्ता हो उनका उत्थान हो इसके लिए देश व प्रदेश की सरकार लगातार प्रयासरत है. प्रदेश सरकार ने महिला थाने खोलने के बाद अब महिला सुरक्षा को लेकर दुर्गा शक्ति एप शुरू किया है जिसके लिए महिला पुलिस का ये काम तारीफे काबिल है.
महिलाओं का पूरे देश में एक अलग ही महत्व है. हरियाणा में महिलाओं का लिंगानुपात भी पिछले दिनों काफी बढ़ा है प्रदेश सरकार महिलाओं के स्वास्थय को लेकर काफी गंभीर है और महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों कल्याणकारी कार्य 4 किए जा रहे हैं.