नई दिल्ली/फरीदाबाद: सूरजकुंड की हसीन वादियों में लगने वाला अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला इस बार 1 फरवरी से शुरू हो रहा है. सूरकुंड मेले की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. हर बार की तरह इस बार भी ये मेला हस्तशिल्प और कलाकारी के लिए जाना जाएगा.
39 देश लेंगे मेले में हिस्सा
इस बार सूरजकुंड मेले में 39 देश हिस्सा ले रहे हैं और लगभग 3000 दुकानें बनाई गई हैं. मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सुरक्षा से लेकर सजावट तक सभी का ध्यान रखा गया है. अगर सुरक्षा की बात करें तो 2200 के लगभग पुलिस कर्मचारी और अधिकारी इस मेले में तैनात रहेंगे. जिनमें 20 डीएसपी और 50 इंस्पेक्टर शामिल हैं. इसके अलावा बम निरोधक दस्ता हो. सीआईडी हो या फिर अन्य कोई विभाग वो पूरी तरह से मेले की सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
देश का मशहूर सूरजकुंड मेला एक बार से लोगों के लिए तैयार है. सूरजकुंड मेले को इंटरनेशनल क्रॉफ्ट फेयर के नाम से भी जानते हैं. इस साल सूरजकुंड मेला 1 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी 2020 तक चलेगा.
हिमाचल प्रदेश है इस बार की थीम
इस साल हिमाचल प्रदेश को थीम राज्य बनाया गया है. ऐसे में सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में इस बार दर्शकों को हिमाचल प्रदेश की हस्तकला, संस्कृति और बेजोड़ शिल्पकला देखने को मिलेगी.सूरजकुंड मेला के थीम राज्य हिमाचल प्रदेश होने के कारण मेले में रंगीन हिमाचली टोपी, शॉल भी देश-विदेश के पर्यटकों का ध्यान खींचेंगी. आपको बता दें कि हिमाचल में कई ऐसी जगहें है, जो लकड़ी पर नक्काशी शिल्प के लिए मशहूर हैं.