नई दिल्ली/पलवल: कृषि कानून के खिलाफ आने वाली 30 सितंबर को पलवल में इनेलो द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा. अभय सिंह चौटाला राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे और इस कानून को रद्द कराने की मांग करेंगे. इनेलो के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बॉबी ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जो नया कृषि कानून बनाया गया है वो किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ किया है.
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में महंगाई पूरे चरम पर है, लेकिन सरकार इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है. फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है. भाजपा और जजपा सरकार की मिलीभगत से बीमा कंपनियों को फसल बीमा के नाम पर लाभ पहुंचाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसान की फसल को न्यूनतम रेट पर खरीदने का दावा कर रही है, लेकिन किसान को उसकी फसल का लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है. किसान अपनी फसल को औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर है. सरकार प्राइवेट एजेंसियों से सौदा कर किसानों की फसल को मनमर्जी के रेटों पर खरीदने के लिए लालायित है.
अजीत सिंह ने कहा कि नए कृषि कानून से जहां किसानों और आढ़तियों को नुकसान उठाना पड़ेगा वहीं जमाखोर मालामाल हो जाएंगे. सरकार इन कानून से जमाखोरों को खुली छूट देने जा रही है. उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए आगामी 30 सितंबर को पलवल जिला उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेगी और अपना प्रदर्शन करेगी.