नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय पर बल्लभगढ़ वार्ड-39 से सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने ऊंचा गांव निवासी पवन सैनी के नेतृत्व बीजेपी का दामन थामा. बीजेपी में आस्था जताते हुए युवाओं ने कहा कि बल्लभगढ़ क्षेत्र में भाजपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य को देखते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है.
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने वार्ड-39 से पवन सेनी के साथ भाजपा में आए सभी युवा साथियों का फूल माला और पटके पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ क्षेत्र की जनता सदैव उनके साथ रही है जब से वो राजनीति में आए हैं.
उन्होंने बताया कि आज भी 95 प्रतिशत से ज्यादा लोग उनके साथ हैं, जबकि 5 प्रतिशत वो लोग हैं जिनके स्वार्थों की पूर्ति वो नहीं कर पाए. ऐसे लोगों की पूर्ति भगवान भी नहीं कर सकता. वहीं मंत्री का ये बयान देना भी राजनीति से प्रेरित लगता है. बहरहाल, सैकड़ों युवाओं ने आज बीजेपी ज्वाइन की.